जीका वायरस को लेकर केंद्र सरकार का अलर्ट महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले

Zika virus: जीका वायरस संक्रमण एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. इस मच्छर से डेंगू और चिकनगुनिया भी होता है. 2 जुलाई तक पुणे में जीका के 6 और कोल्हापुर व संगमनेर में एक-एक मामला सामने आ चुका है.

जीका वायरस को लेकर केंद्र सरकार का अलर्ट महाराष्ट्र में  सबसे ज्यादा मामले
Zika virus News: देश के कुछ हिस्सों में जीका वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. जीका को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है. केंद्र ने राज्यों से निगरानी बढ़ाने की अपील की है. महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में जीका वायरस के मामले सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को परामर्श जारी कर देशभर में हालात पर कड़ी निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया. केंद्र ने राज्यों से आग्रह किया है कि वे गर्भवती महिलाओं की जीका वायरस जांच पर ध्यान दें और किसी भी महिला में यह संक्रमण पाए जाने पर भ्रूण के विकास की निगरानी करें. गर्भवती महिलाओं के जीका वायरस से संक्रमित होने पर उसके गर्भस्थ शिशु के मस्तिष्क का पूर्ण विकास नहीं होने के चलते सिर का आकार छोटा होने की आशंका रहती है. स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. अतुल गोयल ने स्वास्थ्य सुविधाओं से एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति का भी निर्देश दिया, जो एडीज मच्छरों से होने वाले संक्रमण की निगरानी करते हुए कार्रवाई करेगा. पुणे में जीका वायरस पुणे में 55 वर्षीय एक महिला के जीका वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसी के साथ, पुणे इस घातक वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर सात हो गई. इनमें दो गर्भवती महिलाएं शामिल हैं. पुणे नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि कोथुर्ड के दाहनुकर कॉलोनी से एक महिला ने शरीर पर चकत्ता बनने और जोड़ों में दर्द होने की शिकायत की थी. जांच रिपोर्ट में उसके जीका वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. Tags: Pune news, Zika VirusFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 17:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed