प्यार नमक कैमिकल से लेकर सब कुछपूजा की मर्डर मिस्ट्री सॉल्व!

Karnal Women Murder Mystery: हरियाणा के करनाल में अगस्त महीने में महिला की हत्या की गई थी. करीब तीन माह की जांच के बाद पुलिस ने अब आरोपी को अरेस्ट किया है. आरोपी बिहार से है.

प्यार नमक कैमिकल से लेकर सब कुछपूजा की मर्डर मिस्ट्री सॉल्व!
करनाल. हरियाणा के करनाल में पुलिस ने दो महीने पहले सामने आए एक ब्लाइंड मर्डर का सुलझा लिया है. इस खौफनाक कांड में हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं. इस पूरे हत्याकांड और एक पेंटर ने अपने भतीजे का साथ अंजाम दिया. लिव इन में रहने वाली महिला की हत्या की गई थी और फिर लाश को खेतों में डंप कर दिया गया था. आरोपी बिहार के समस्तीपुर के बंबईया फरलाल का रहने वाला है और यहां पर रहता था, जबकि उसका परिवार वहीं रहता है. दरअसल, हरियाणा 21 अगस्त 2024 को करनाल के शेखपूरा में गन्ने के खेत में एक लाश मिली थी. पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद जांच की तो हैरान करने वाली बातें सामने आईं. जांच में पता चला कि पूजा नाम की महिला ने दो बार शादी की थी और उसके बच्चे नहीं हो रहे थे. ऐसे में महिला गुरुग्राम से करनाल आ गई और फिर यहां पर दुर्गा विहार में संजीत नाम के शख्स के साथ लिव इन में रहने लगी. ढाई साल से पूजा संजीत के साथ यहीं रह रही थी. इस दौरान महिला ने अपने प्रेमी से कहा कि उसकी बीवी के बच्चे हैं और वह एक बच्चा उसे दे दे. हालांकि, प्रेमी संजीत की पत्नी ने अपने बच्चे देने से इंकार कर दिया. बाद में इसी बात पर पूजा और प्रेमी संजीत में झगड़े होने लगे. 20 20 अगस्त को दोनों में बहसबाजी हुई तो संजीत ने पूजा का चुन्नी से गला घोंट दिया और हत्या कर दी. इस दौरान आरोपी ने बेडशीट में पूजा की लाश को लपेट और फिर अपने भतीजे अमित राज के साथ गन्ने के खेतों में फेंक दिया. संजीत पेंटर का काम करता था और उसने पेंट साफ करने वाले कैमिकल पूजा के शव उड़ेला और साथ ही 4 किलो नमक भी शव पर डाल दिया, ताकि उसकी बॉडी जल्दी डंप हो जाए और शव की पहचान भी ना हो सके. इस ब्लाइंड मर्डर में पुलिस ने कड़ियां जोड़ी और आरोपी को खोजा. जांच में पता चला कि 3 साल से पूजा, जिसके साथ रह रही थी, वही उसका कातिल है. अब रिमांड पर है आरोपी, दूसरे की तलाश डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने संजीत को अरेस्ट कर लिया है और उसे आठ दिन के रिमांड पर भेजा गया है. उससे गहनता से पूछताछ के बाद सब खुलासा हुआ है. हालांकि, अभी दूसरा आरोपी अमित राज फरार है और जल्द ही से भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. भतीजे ने  चाचा संजीत की मदद की थी. बता दें कि आरोपी महिला का फोन भी ले गए थे और फिर रास्ते में उसे तोड़कर फैंक दिया था. Tags: Government of Haryana, Haryana crime news, Haryana News Today, Karnal crime news, Karnal newsFIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 10:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed