तांत्रिकों की मां सरस्वती के एक हाथ में मुंड दूसरे में कृपाण तीसरे में वीणा मगर नहीं देतीं आशीर्वाद मता मातंगी की महिमा जानिए

जहां एक ओर देशभर में मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से हो रही है, वहीं दूसरी ओर झारखंड के हजारीबाग में आस्था का एक बिल्कुल अलग और रहस्यमय रूप देखने को मिला. श्मशान भूमि में, गोपनीयता और कठोर नियमों के साथ तांत्रिकों ने ज्ञान की देवी मां मातंगी की विशेष पूजा की. जिसे तांत्रिकों की सरस्वती कहा जाता है.

तांत्रिकों की मां सरस्वती के एक हाथ में मुंड दूसरे में कृपाण तीसरे में वीणा मगर नहीं देतीं आशीर्वाद मता मातंगी की महिमा जानिए