आसमान में हुए 2 धमाके चाहे भारत हो या फिर पाक थम गईं सभी की सांसे फिर
Glorious Battle of MiG-21: आसमान में हुए दो धमाकों के बाद चाहे भारतीय सेना के जांबाज हों या पाकिस्तानी सैनिक, सभी सासें थाम कर आसमान की तरह निहार रहे थे. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि किसने किसका शिकार किया. अचानक आसमान से धुएं को चीरते हुए एक फाइटर जेट बाहर निकला, जिसके देखकर... क्या हुआ आगे, जानने के लिए पढ़ें पूरी कहानी.
