अब जल बचाओ या पछताओ! बूंद-बूंद पानी के खर्च का खुलेगा राज इस युवा ने बनाई अनोखी डिवाइस
अब जल बचाओ या पछताओ! बूंद-बूंद पानी के खर्च का खुलेगा राज इस युवा ने बनाई अनोखी डिवाइस
पानी बर्बाद करने वालों की अब खैर नहीं. पानी की खपत और बर्बादी पर नजर रखने के लिए स्मार्ट वॉटर मीटर तैयार किया गया है, जो एक महीने में इस्तेमाल और बर्बाद हुए पानी की पूरी जानकारी देगा. इस स्मार्ट मीटर को दिल्ली एनसीआर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अविनाश गर्ग ने विकसित किया है. करीब तीन साल की कड़ी मेहनत और आईआईटी रुड़की में की गई रिसर्च के बाद यह मीटर तैयार हुआ है. डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भी इसे प्रमोट कर रहा है, क्योंकि देश में पानी की कमी तेजी से बढ़ रही है. यह मीटर सही बिलिंग और जल संरक्षण में मदद करेगा. इसकी कीमत मात्र 4000 रुपये रखी गई है.