Jhagadia Assembly Election 2022: झगडिया (ST) सीट पर BJP का नहीं खुला खाता ट्राइबल पार्टी का कब्‍जा

Jhagadia Assembly Election: भरूच ज‍िला (Bharuch District) के तहत आने वाली झगडिया (अजजा) व‍िधानसभा सीट भी है. इस सीट पर 2017 के चुनाव में कांग्रेस और भाजपा को पछाड़ते हुए भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) ने जीत का परचम लहराया था. बीटीपी के वसावा छोटूभाई अमरसिंह (Chhotubhai Amarbhai Vasava) ने भाजपा के रवजीभाई ईश्वरभाई वसावा को 48,948 मतों से श‍िकस्‍त दी थी.

Jhagadia Assembly Election 2022: झगडिया (ST) सीट पर BJP का नहीं खुला खाता ट्राइबल पार्टी का कब्‍जा
हाइलाइट्सकांग्रेस ने स‍िर्फ 1985 और 2007 के जीते चुनावबीटीपी, जदयू व न‍िर्दलीय प्रत्‍याश‍ियों का रहा बोलबालाभाजपा इस सीट से नहीं जीत पाई एक भी चुनाव झगडिया. गुजरात (Gujarat Assembly Elections 2022) की 182 व‍िधानसभा सीटों पर दो चरणों में होने वाला चुनाव जोरों पर है. हर पार्टी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंके हुए है. खासकर उन सीटों पर जहां प‍िछले चुनाव में फतह हास‍िल की थी. इनमें भरूच ज‍िला (Bharuch District) और भरूच संसदीय क्षेत्र (Bharuch Parliamentary Constituency) के तहत आने वाली झगडिया (अजजा) व‍िधानसभा सीट (Jhagadia Assembly Seat) भी है. इस सीट पर 2017 के चुनाव में कांग्रेस और भाजपा को पछाड़ते हुए भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) ने जीत का परचम लहराया था. बीटीपी के वसावा छोटूभाई अमरसिंह (Chhotubhai Amarbhai Vasava) ने भाजपा के रवजीभाई ईश्वरभाई वसावा को 48,948 मतों से श‍िकस्‍त दी थी. इस सीट पर पहले चरण के तहत 1 द‍िसंबर को चुनाव होंगे. इस चुनाव में हर दल अपनी जीत का दंभ भर रहा है. लेक‍िन 8 द‍िसंबर को आने वाले चुनाव पर‍िणाम के बाद ही स्‍थ‍ित‍ि स्‍पष्‍ट होगी. Kalavad Assembly Election 2022: कालावड़ सीट पर कांग्रेस ने BJP के गढ़ में लगाई थी सेंध, जीत दोहराने की बड़ी चुनौती इस सीट पर भाजपा ने रितेशभाई रमणभाई वसावा (Riteshbhai Ramanbhai Vasava) को चुनावी समर में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने फतेहसिंह अमनभाई वासवा ( Fatehsingh Amanbhai Vasava) और आम आदमी पार्टी ने उर्मिला भगत (Urmila Bhagat) पर भरोसा जताया है. भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों की इस सीट पर खास न‍िगाह बनी हुई है. साल 2017 के चुनाव में बीटीपी के वसावा महेशभाई छोटुभाई (Maheshbhai Chhotubhai Vasava) को 113,854 मत प्राप्‍त हुए थे जबक‍ि भाजपा के रवजीभाई ईश्वरभाई वसावा को दूसरे स्थान पर 64,906 वोट हास‍िल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 48,948 वोटों का रहा था. वहीं, साल 2012 का चुनाव जनता दल (यू) के वसा छोटुभाई अमरसिंह के पक्ष में रहा था. वसा छोटुभाई अमरसिंह ने जनता दल (यू) प्रत्‍याशी के रूप में कांग्रेस के वासव बलुभाई छोटाबुभाई को 13,304 मतों के अंतराल से हराया था. इस सीट पर कांग्रेस ने 2007 का चुनाव जीता था. वहीं, 2002 और 1998 के चुनाव जनता दल (यू) ने जीते थे. खास बात यह है क‍ि 1995 और 1990 के चुनाव में भाजपा ने फतह हा‍स‍िल की थी. इस बार कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल एक बार फ‍िर जीत हास‍िल करने को पूरा दमखम लगाए हुए हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी भी मुकाबले को द‍िलचस्‍प और कड़ा बनाने के ल‍िए मैदान में उतरी हुई है. खास बात यह है कि इस सीट पर जदयू के ट‍िकट पर छोटुभाई अमरसिंहभाई वसावा ने 2007, 2002, 1998 और 1990 का चुनाव जीता था. वहीं, 1995 का चुनाव न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में छोटुभाई अमरसांग वसावा ने जीता था. जबक‍ि कांग्रेस के ट‍िकट पर यहां से 1985 में रेवड़सभाई लीमजीभाई वसावा ने फतह हास‍िल की थी. झगडिया (ST) सीट पर 2.58 लाख से ज्‍यादा मतदाता झगडिया (अजजा) व‍िधानसभा सीट (Jhagadia Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 258902 है. इनमें 131401 पुरूष और 127494 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्‍य मतदाताओं की कुल संख्‍या 7 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. भरूच लोकसभा सीट पर BJP लगा चुकी है जीत की हैट्र‍िक झगडिया (अजजा) व‍िधानसभा सीट (Jhagadia Assembly Seat) भरूच ज‍िला (Bharuch District) और भरूच संसदीय क्षेत्र (Bharuch Parliamentary Constituency) के तहत आती है. गुजरात की भरूच लोकसभा सीट से भाजपा जीत की हैट्र‍िक लगा चुकी है. इस संसदीय सीट से 2019 में भाजपा के मनसुख भाई वसावा (Mansukhbhai Dhanjibhai Vasava) ने कांग्रेस के शेर खान अब्दुल शकूर पठान को 3,34,214 मतों के अंतराल से श‍िकस्‍त देकर अपनी हैट्र‍िक पूरी की थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के मनसुख भाई वसावा को 6,37,795 वोट म‍िले थे जबक‍ि कांग्रेस के पठान को मात्र 3,03,581 मत ही हास‍िल हुए थे. मनसुखभाई ने 2014 में कांग्रेस के पटेल जयेशभाई अंबालालभाई (जयेश काका) और 2009 में उमेरजी अहमद उघरातदार (अज़ीज़ तंकरवी) को हराकर दोनों चुनाव जीते थे. गुजरात की 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 12:47 IST