ड्रग तस्करी पर आज बड़ी बैठक गृह मंत्री अमित शाह के सामने तबाह किए जाएंगे 12438 किलो नशीला पदार्थ
ड्रग तस्करी पर आज बड़ी बैठक गृह मंत्री अमित शाह के सामने तबाह किए जाएंगे 12438 किलो नशीला पदार्थ
Drug Trafficking and National Security: भारत नशीले पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर काफी गंभीर है. इस दिशा में लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. हाल के दिनों में गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली आदि जगहों पर नशे की बड़ी खेप बरामद होने के बाद अब समग्र नीति और एकीकृत तरीके से कार्रवाई की जरूरत महसूस की जाने लगी है.
नई दिल्ली. नशे के काले कारोबार से राष्ट्रीय सुरक्षा को चोट पहुंचती है. भारत इसे देखते हुए नशीले पदार्थों की तस्करी को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार गंभीर प्रयास कर रहा है. इस दिशा में कई ठोस कदम उठाए गए हैं. अब इसको लेकर गांधीनगर में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हो रही है. इसमें राज्यों के प्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह इस बैठक को बुधवार शाम तकरीबन 5 बजे संबोधित करेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि अमित शाह इस मौके पर इस समस्या से निपटने के लिए ठोस रणनीति पर बात करेंगे.
जानकारी के अनुसार, गांधीनगर में ‘ड्रग ट्रैफिकिंग एंड नेशनल सिक्योरिटी’ मुद्दे पर आयोजित बैठक में राज्य भी शामिल हो रहे हैं. इस बैठक में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री या फिर प्रशासक (केंद्र शासित प्रदेश) हिस्सा लेंगे. ऐसे में मादक पदार्थों की तस्करी पर आयोजित होने वाली इस बैठक की गंभीरता का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. गृह मंत्री अमित शाह शाम 5 बजे सम्मेलन को संबोधित करेंगे. हाल के दिनों में गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली आदि में नशीले पदार्थों की बड़ी खेप जब्त की गई है. इससे सुरक्षा एजेंसियां भी चौकस हो गई हैं. इस दिशा में बेहतर समन्वय और कार्रवाई की जरूरत भी महसूस की जा रही है.
आतंकियों-ड्रग तस्करों की सांठगांठ पर बड़ा एक्शन, दिल्ली-पंजाब समेत 4 स्टेट में कई ठिकानों पर NIA की रेड
ड्रग तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर आयोजित क्षेत्रीय बैठक में गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान के अलावा केंद्र शासित प्रदेशों दादरा एवं नगर हवेली, दमन और दीव के प्रतिनिधि में शामिल होंगे. बैठक का उद्देश्य मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करना है. बता दें कि देश में नशे का काला कारोबार लगातार बढ़ रहा है. इसमें विदेशी तस्कर भी सक्रिय रूप से शामिल पाए गए हैं. ऐसे में सुरक्षा के साथ खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं.
पिछले दिनों दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात जैसे राज्यों में सैकड़ों करोड़ रुपये मूल्य का नशीला पदार्थ जब्त किया जा चुका है. ड्रग की इतनी बड़ी खेप देखकर सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियां भी भौंचक्की हैं. गांधीनगर में आयोजित होने वाली बैठक में गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में 12,438.96 किलोग्राम नशीले पदार्थ को तबाह किया जाएगा. इसका कुल मूल्य 632.68 करोड़ रुपये आंका गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Drug Smuggling, Home Minister Amit ShahFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 08:33 IST