चुनाव से पहले किस IPS को दोबारा बनाया गया DGP यूपी से है खास कनेक्शन!
चुनाव से पहले किस IPS को दोबारा बनाया गया DGP यूपी से है खास कनेक्शन!
IPS Story, Jharkhand Assembly Election: झारखंड में चुनावी बिगुल बज चुका है. इसी बीच यहां के पुलिस महकमे को लेकर एक बड़ी खबर आई है कि आईपीएस अजय कुमार सिंह (IPS Ajay Kumar Singh) को झारखंड का नया डीजीपी यानी पुलिस महानिदेशक (Jharkhand DGP) बनाया गया है. आइए जानते हैं कि अजय कुमार सिंह कौन हैं और उन्होंने यूपीएससी परीक्षा कब पास की थी?
DGP Of Jharkhand, Jharkhand Chunav: चुनाव आयोग ने झारखंड के कार्यवाहक डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) अनुराग गुप्ता को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए और उनकी जगह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह को नया डीजीपी बनाया है. अजय कुमार सिंह झारखंड कैडर के सबसे सीनियर आईपीएस हैं. वह 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इससे पहले भी झारखंड के डीजीपी रह चुके हैं. एक बार फिर उन्हें झारखंड के डीजीपी पद की जिम्मेदारी दी गई है.
यूपी के रहने वाले हैं अजय सिंह
झारखंड पुलिस की वेबसाइट jhpolice.gov.in पर दी गई इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) सिविल लिस्ट 2024 के अनुसार, अजय कुमार सिंह का जन्म 3 जनवरी 1965 को हुआ था. अजय कुमार सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने केमिस्ट्री में एमएससी तक की पढ़ाई की है. संघ लोक सेवा आयोग में उनका चयन 1988 में हुआ था. एक साल की ट्रेनिंग के बाद उन्हें झारखंड कैडर का 1989 बैच का आईपीएस बनाया गया. अपने शुरुआती दिनों में अजय कुमार सिंह हजारीबाग, धनबाद समेत कई जिलों के पुलिस अधीक्षक भी रहे. उस समय झारखंड और बिहार संयुक्त राज्य होने के कारण बिहार के कुछ जिलों में भी वह एसपी के पद पर रहे.
किन-किन पदों पर रहे अजय कुमार
आईपीएस अजय कुमार सिंह ने झारखंड पुलिस में कई अलग-अलग पदों पर सेवाएं दी हैं. उन्हें 26 जुलाई 2024 को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन का एमडी बनाया गया था. इससे पहले भी वह वर्ष 2023 में इस पद पर रह चुके थे और उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशालय का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था. इसी बीच 11 फरवरी 2023 को जब झारखंड के पूर्व डीजीपी नीरज सिन्हा का कार्यकाल समाप्त हुआ, तब उन्होंने जब अपना पदभार छोड़ा, उस समय भी अजय कुमार सिंह को डीजीपी बनाया गया था. बाद में उन्हें इस पद से हटाकर झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन का एमडी बना दिया गया था और जुलाई में राज्य सरकार ने आईपीएस अनुराग गुप्ता को झारखंड का कार्यवाहक डीजीपी बनाया था. इसके लिए राज्य सरकार के गृह कारा व आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई थी. अब एक बार फिर चुनाव आयोग ने वरिष्ठता के आधार पर अजय कुमार सिंह को डीजीपी बनाया है. बता दें कि झारखंड में 13 नवंबर और 20 नवंबर को चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
Tags: Bihar Jharkhand News, IPS Officer, IPS officers, Jharkhand ElectionsFIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 15:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed