यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा कब होगी आयोजित जानें यहां लेटेस्ट अपडेट
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा कब होगी आयोजित जानें यहां लेटेस्ट अपडेट
UP Police Exam Date: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की पुन: परीक्षा तिथि जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, वे इस लिंक uppbpb.gov.in के माध्यम से एग्जाम डेट चेक कर सकते हैं.
UP Police Exam Date: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा जल्द ही यूपी पुलिस भर्ती की पुन: परीक्षा तिथि जारी होने की उम्मीद है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के जरिए यूपी पुलिस पुन: परीक्षा तिथि 2024 चेक कर सकेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुताबिक परीक्षा अगले छह महीने के भीतर आयोजित की जाएगी. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी लेकिन पेपर लीक के आरोपों के कारण कैंसिल कर दी गई थी.
यूपीपीआरपीबी ने अभी तक नई यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की डेट की घोषणा नहीं की है. आधिकारिक बयान के अनुसार परीक्षा अगस्त 2024 तक आयोजित होने की संभावना जताई जा रही है. सीएम योगी की घोषणा के अनुसार बोर्ड का लक्ष्य 60,244 पदों को भरना है और इसके लिए 6 महीने के भीतर परीक्षा आयोजित करना है.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती पुन: परीक्षा डेट नई अपडेट
17 और 18 फरवरी: यूपीपीआरपीबी ने यूपी पुलिस कांस्टेबल में 60,244 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कुल 50,14,921 उम्मीदवारों अप्लाई किया था. इस भर्ती परीक्षा में लगभग 48 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.
23 फरवरी: यूपी पुलिस पेपर लीक की अफवाहों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को कैंसिल कर दिया था. इसके साथ ही घोषणा की गई थी कि परीक्षा 6 महीने के भीतर दोबारा आयोजित की जाएगी.
4 अप्रैल: इस दिन पेपर लीक का मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा गिरफ्तार किया गया था.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी. इसमें लिखित परीक्षा, फिजिकल एबिलिटी टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीईटी/पीएसटी) शामिल हैं. इसके बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा. सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों का चयन कांस्टेबल के पदों पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें…
सोशल वर्क करने का जुनून, चौथी बार में हासिल की 100 रैंक, ऐसे UPSC में पाईं सफलता
इन दोनों कॉलेजों में मिल गया आपके बच्चे का एडमिशन, तो लाइफ हो जाएगी सेट
Tags: UP police, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 16:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed