सख्त पहरे में होगी यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा सॉल्वर गैंग्स पर STF की नजर
सख्त पहरे में होगी यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा सॉल्वर गैंग्स पर STF की नजर
UP Police Constable Re Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दोबारा आयोजित होने जा रही है. पिछली बार पेपर लीक हो गया था. इसके चलते पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है. किसी भी तरह की धांधली रोकने के लिए एसटीएफ सॉल्वर गैंग के सदस्यों की हरकतों पर नजर बनाए हुए है.
UP Police Constable Re Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से दोबारा होने जा रही है. इसको लेकर प्रदेश की पुलिस और एसटीएफ अलर्ट मोड में है. पेपर लीक होने के चलते परीक्षा एक बार रद्द चुकी है. ऐसे में प्रशासन किसी प्रकार की चूक नहीं चाहता. पुलिस और एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग्स के 100 से अधिक सदस्यों की वर्तमान एक्टिविटी खंगाल रही है. इनकी हरकतों पर नजर बनाए हुए है. साथ ही कई अन्य संदिग्धों पर भी नजर है.
डीजीपी मुख्याय की ओर से पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों और आसपास कड़े सुरक्षा के इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं. पिछली बार हुई किरकिर से सबक लेते हुए इस बार पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है. सॉल्वर गिरोहों से बचने के लिए इस बार किसी भी प्राइवेट स्कूल-कॉलेज को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है.
60 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती परीक्षा के जरिए यूपी पुलिस में 60,244 कांस्टेबल की भर्ती होगी. इसके लिए पहली बार परीक्षा का आयोजन 18 और 19 फरवरी 2024 को किया गया था. लेकिन पेपर लीक होने के चलते इसे निरस्त करना पड़ा था. दोबरा होने जा रही परीक्षा 23,24, 25 ,30 और 31 अगस्त को दो शिफ्ट में होगी.
67 जिलों में होगी परीक्षा
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 67 जिलों में आयोजित होगी. इन जिलों में कुल 1174 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र बड़े शहरों में बनाए गए है. परीक्षा केंद्रों पर गड़बड़ी रोकने के लिए राजपत्रित अधिकारी की नियुक्ति की गई है. इसके अलावा सभी केंद्र सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगे और ये पुलिस भर्ती बोर्ड के कंट्रोल रूम से कनेक्ट रहेंगे. प्रश्न पत्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिलाधिकारियों को सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें
Supreme Court Jobs : 10वीं पास के लिए सुप्रीम कोर्ट में निकली भर्ती, आती है कुकिंग तो नौकरी का मौका
Police Constable Bharti 2024: पुलिस कांस्टेबल के 5666 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास के लिए मौका, 10 सितंबर से करें आवेदन
Tags: Constable recruitment, Government jobs, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 17:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed