VIDEO: आमिर खान मुत्तकी ने हिंदी में बोल सबको चौंकाया US और नाटो के जरिए PAK को कायदे से समझाया
VIDEO: आमिर खान मुत्तकी ने हिंदी में बोल सबको चौंकाया US और नाटो के जरिए PAK को कायदे से समझाया
अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर ख़ान मुत्तक़ी ने हिंदी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सबको चौंका दिया. वे एक दिन पहले ही 8 दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे हैं. शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वो अपनी मातृभाषा में पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे, जबकि उनके साथ बैठे सहयोगी उसका अंग्रेजी में अनुवाद कर रहे थे. लेकिन कुछ समय बाद आमिर ख़ान मुत्तक़ी ने हिंदी में भी जवाब देना शुरू कर दिया, जिससे वहां बैठे लोग हैरत में पड़ गए. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को सीधी चेतावनी दी और कहा कि वह अफगानिस्तान की परीक्षा ना ले. अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर ख़ान मुत्तक़ी ने कहा, "... अफ़ग़ानों के साहस की परीक्षा नहीं ली जानी चाहिए. अगर कोई ऐसा करना चाहता है, तो उसे सोवियत संघ, अमेरिका और नाटो से पूछना चाहिए, ताकि वे समझा सकें कि अफ़ग़ानिस्तान के साथ खेलना ठीक नहीं है..." उन्होंने कहा, "सीमा के पास सुदूर इलाकों में हमला हुआ है. हम पाकिस्तान की इस हरकत को ग़लत मानते हैं. समस्याओं का समाधान ऐसे नहीं हो सकता... हमने बातचीत का दरवाज़ा खुला रखा है. उन्हें अपनी समस्या ख़ुद सुलझानी चाहिए. अफ़ग़ानिस्तान में 40 साल बाद शांति और प्रगति हुई है. इससे किसी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए... हम एक स्वतंत्र राष्ट्र हैं. अगर हमारे यहां शांति है तो लोग परेशान क्यों हैं... हम भारत और पाकिस्तान के साथ बेहतर संबंध चाहते हैं, लेकिन यह एकतरफ़ा नहीं हो सकता... अफ़ग़ानों के साहस की परीक्षा नहीं ली जानी चाहिए. अगर कोई ऐसा करना चाहता है, तो उसे सोवियत संघ, अमेरिका और नाटो से पूछना चाहिए, ताकि वे समझा सकें कि अफ़ग़ानिस्तान के साथ खेलना ठीक नहीं है..."