500 रुपये में सिलेंडर दे रही सरकार ऐसे मिलेगी ये सुविधा यहां कीजिये पंजीकरण
500 रुपये में सिलेंडर दे रही सरकार ऐसे मिलेगी ये सुविधा यहां कीजिये पंजीकरण
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में स्टेट इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और वर्ल्ड क्लास शूटिंग रेंज स्पोर्ट्स कंपलेक्स का शिलान्यास किया और इस दौरान पोर्टल लॉन्च किया.
चंडीगढ़. हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 46 लाख परिवारों को 500 रुपये का घरेलू गैस सिलेंडर देने के लिए हर घर-हर गृहिणी पोर्टल लांच किया है. ऐसे में अब उपभोक्ता घर बैठे https.//epds.haryanafood.gov.in लिंक पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और फिर सुविधा का लाभ ले रहे हैं. तीज उत्सव में सीएम नायब सैनी ने इस योजना का ऐलान किया था. विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने 500 रुपये सिलेंडर देने की घोषणा की है.
जानकारी के अनुसार, अंत्योदय परिवार को एक साल में 12 सिलेंडर मिलेंगे. हालांकि गैस सिलेंडर भरवाते समय उन्हें पूरे पैसे देने होंगे और बाद में 500 रुपये से ज्यादा की राशि उनके खाते में डाली जाएगी. मोबाइल पर एसएमएस के जरिये यह जानकारी मिलेगी.
सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में स्टेट इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और वर्ल्ड क्लास शूटिंग रेंज स्पोर्ट्स कंपलेक्स का शिलान्यास किया और इस दौरान पोर्टल लॉन्च किया. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हम घोषणाएं नहीं कर रहे हैं, बल्कि उन्हें लागू कर रहे हैं. उन्होंने कहा 500 रुपये सिलेंडर की घोषणा को लेकर पोर्टल को लॉन्च कर दिया है. इससे पहले, 1500 करोड़ का लाभ प्रदेश की बहनों को होगा. उन्होंने कहा 1 लाख 20 हजार युवाओं की नौकरी को हमने सुरक्षित करने का काम किया है.
Tags: Assembly elections, Free gas cylinders, Government of Haryana, Haryana news live, Haryana News Today, LPG Gas CylinderFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 10:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed