प्रोटोकॉल का पालन करते देवेंद्र फडणवीस बढ़ रहे थे आगे तभी PM मोदी ने टोका

Maharashtra CM Devendra Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने हैं. इसके अलावा छह बार के विधायक भी हैं.

प्रोटोकॉल का पालन करते देवेंद्र फडणवीस बढ़ रहे थे आगे तभी PM मोदी ने टोका
मुंबई. देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार शाम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जिसके बाद शीर्ष पद को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच लगभग दो सप्ताह तक चली खींचतान और सस्पेंस खत्म हो गया. शिवसेना चीफ एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार, जिनकी पिछले महीने के चुनाव में शानदार वापसी ने महायुति गठबंधन को प्रचंड जीत दिलाई, ने उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. फडणवीस के शपथग्रहण के दौरान मंच पर एक दिलचस्प नजारा भी देखने को मिला. दरअसल, फडणवीस सीएम पद की शपथ लेने के बाद पेपर साइन करने के लिए दूसरी तरफ गए. वहां जब उन्होंने औपचारिकता पूरी कर दी, तब राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने फडणवीस को सीएम बनने की बधाई देते हुए उन्हें फूलों का गुलदस्ता सौंपा. इसके बाद देवेंद्र फडणवीस प्रोटोकॉल के तहत आगे बढ़ने लगे, तभी वहां मंच के बीच में खड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें टोका, जिसके बाद उन्होंने पीएम मोदी से हाथ मिलाए. पीएम मोदी ने भी उन्हें सीएम बनने की मुबारकबाद दी और आशीर्वाद दिया, फिर फडणवीस आगे बढ़ गए. Tags: Ajit Pawar, Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Narendra modiFIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 18:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed