अब सोने के साथ खेलकरने लगा चीन क्‍या होगा रेट पर असर जानिए

Gold Price : वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की रिपोर्ट ने सोने में निवेश करने वालों की नींद उड़ा दी है. रिपोर्ट कहती है कि चीन ने जून 2025 में करीब 90 टन सोना बेच दिया, और इसी के साथ वैश्विक गोल्ड मार्केट में हलचल मच गई. इस बड़े कदम का असर भारत तक भी पहुंचा है, जहां सोने की कीमतें पहले ही आसमान छू रही थीं.

अब सोने के साथ खेलकरने लगा चीन क्‍या होगा रेट पर असर जानिए