मुंबई में है दुश्मन का बंगला कीमत 2600 करोड़ यहीं रची गई बंटवारे की साजिश
Jinnah House: पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के मुंबई स्थित बंगले में भारत विभाजन की साजिश रची गई थी. ये बंगला मुंबई के मालाबार हिल में है, जो जिन्ना ने लंदन से लौटने के बाद 1936 में बनवाया था. जिन्ना हाउस की वर्तमान कीमत 2600 करोड़ रुपये है.
