5 फीट की लंबी लौकी देख घूम गया लोगों का दिमाग देखें Video

Vegetables Farming: वैसे तो आपने सब्जियों में लौकी तो बहुत ही देखी और खाई होगी. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी लौकी दिखा रहे हैं, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ पहुंच रही है. लखीमपुर खीरी में एक किसान ने अपने फार्म हाउस पर 5 फीट लंबी लौकी तैयार की है.

5 फीट की लंबी लौकी देख घूम गया लोगों का दिमाग देखें Video
लखीमपुर खीरी: हरी सब्जियों में शुमार लौकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. यह लौकी कोई आम लौकी नहीं, बल्कि 5 से 6 फीट लंबी है, जिसे देखकर लोग भी काफी आश्चर्यचकित हैं. यह लौकी लखीमपुरी खीरी जनपद के एक किसान के खेत में हुई है. लखीमपुर खीरी जनपद के रहने वाले लवली नर्सरी के संचालक दविंदर पाल सिंह ने 2 महीने पहले लौकी का पेड़ उगाया था. इस समय उस पेड़ में 5 से 6 फीट की लंबी लौकी लगी हुई है, जिसका फोटो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. प्रकृति कई बार हैरान कर देती है और कुछ ऐसा दिखा देती है, जिसे देखकर खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो मौजूद हैं, जो सोचने पर मजबूर कर देते हैं.आपने लौकी का स्वाद तो जरूर लिया होगा, लेकिन कभी ऐसी लौकी नहीं देखी होगी, जो एक साथ 5 से 6 परिवारों का पेट भर दे. ऐसी ही एक अनोखी लौकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इस लौकी की लंबाई 5 फिट से अधिक है. इस लौकी ने खींचा पब्लिक का ध्यान सोशल मीडिया पर इन दिनों हरी सब्जियों में शुमार लौकी का एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रही लौकी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, वीडियो में दिख रही यह लौकी कोई आम लौकी नहीं, बल्कि 5 से 6 फीट लंबी है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स आश्चर्यचकित रह गए हैं. इस लौकी को जनपद लखीमपुर के रहने वाले दविंदर पाल सिंह उर्फ रिंकू ने इसे अपने फार्म पर तैयार किया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अभी इस लौकी की लंबाई और भी हो सकती है. इस लौकी को देखने के लिए काफी दूर से लोग आ रहे हैं, और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर रहे हैं, Tags: Agriculture, Amazing news, Amazing story, Lakhimpur Kheri News, Local18FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 10:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed