गुजरात में आफत बनी बारिश बाढ़ से हालात स्कूल बंद IMD डरावना अलर्ट वीडियो
IMD Red Alert: भारतीय मौसम विभाग ने गुजरात में बारिश को लेकर जो चेतावनी दी है उससे राज्य के विभिन्न इलाकों में हालात और पस्त होने की आशंका साफ दिख रही है. गुजरात में टंकारा में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 14 इंच बारिश हुई, वडोदरा समेत...
मुंबई की नगमा, पाकिस्तान में निकाह कर बनी सनम, पुलिस ने खंगाला तो हक्की बक्की
वलसाड़ के NDRF इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि औरंगा नदी का पानी हनुमानबागडा और वलसाड़ का सड़क संपर्क रोक दिया है. इस दौरान एक गर्भवती महिला को बचाया गया. महिला की मेडिकल इमरजेंसी थी. एनडीआरएफ खाने पीने का सामान बांट रही है.
#WATCH वलसाड़, गुजरात: NDRF इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया, “औरंगा नदी का पानी हनुमानबागडा और वलसाड़ का सड़क संपर्क अवरुद्ध कर दिया है। इस दौरान एक गर्भवती महिला को बचाया गया, जिसकी मेडिकल इमरजेंसी थी। अब हम खाद्य सामग्री वितरित कर रहे हैं।” https://t.co/eVR5WSGwlk pic.twitter.com/3UL2tpRjP8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2024
वहीं सूरत में तापी नदी में जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण फ्लड गेट बंद किया गया. इसके साथ ही फ्लड गेट बंद होने के कारण बारिश का पानी पूरे क्षेत्र में जमा हो रहा है.
Tags: Delhi Rain, IMD forecast, Latest weather news