लड़कियां 500 लड़के 1000 नोएडा में फ्लैट से आ रही थी अजीब आवाज पुलिस हैरान

नोएडा के पॉश इलाके सेक्टर 94 में सुपरनोवा सोसायटी के एक फ्लैट में पुलिसवालों ने दस्तक दी तो अंदर का नजारा देखकर बेहद हैरान रह गए. पुलिस ने यहां से 20 से ज्यादा लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार किया है. जानें क्या है पूरा माजरा...

लड़कियां 500 लड़के 1000 नोएडा में फ्लैट से आ रही थी अजीब आवाज पुलिस हैरान
नोएडा के सेक्टर 94 में शुक्रवार रात अचानक से पुलिस की हलचल बढ़ गई. यहां के पॉश इलाके में सुपरनोवा सोसायटी के एक फ्लैट में पुलिसवालों ने दस्तक दी तो अंदर का नजारा देखकर बेहद हैरान रह गए. पुलिस ने यहां से 20 से ज्यादा लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल यहां सुपरनोवा सोसायटी के लोगों ने पुलिस को फोन करके अजीब-अजीब आवाज़ें आने की शिकायत की. लोगों की शिकायत पर पुलिस भी तुंरत वहां पहुंच गई और दरवाजा खुलवाकर अंदर पहुंची तो हैरान रह गई. फ्लैट में ये छात्र-छात्राएं धड़ल्ले से शराब पी रहे थे. वहां से चारों तरफ शराब की बोतलें बिखरी हुई थीं. इनमें से कई लोगों की उम्र 21 साल से भी कम थी, जो कि यूपी में शराब पीने की न्यूनतम स्वीकृत उम्र है. पूछताछ पर पता चला कि यहां शुक्रवार रात कॉलेज के छात्रों ने रेव पार्टी रखी थी. इस दौरान वहां बेहद तेज आवाज में गाने बजाए जा रहे हैं. इसी आवाज से परेशान पड़ोसियों ने ही पुलिस को फोन करके शिकायत की. लोगों की शिकायत पर पुलिस भी तुंरत वहां पहुंच गई और दरवाजा खुलवाकर अंदर पहुंची तो हैरान रह गई. फ्लैट में ये छात्र-छात्राएं धड़ल्ले से शराब पी रहे थे. वहां से चारों तरफ शराब की बोतलें बिखरी हुई थीं. इनमें से कई लोगों की उम्र 21 साल से भी कम थी, जो कि यूपी में शराब पीने की न्यूनतम स्वीकृत उम्र है. सुपरनोवा सोसायटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि जब उन्होंने स्टूडेंट्स को रोका तो उन्होंने बदतमीजी शुरू कर दी. आरोप है कि उन्होंने बालकनी से शराब की बोतलें भी नीचे फेंकी. पुलिस के मुताबिक, इस पार्टी के इन्विटेशन वॉट्सऐप के जरये भेजे गए थे. इन्विटेशन मैसेज में लिखा था, ‘एक धमाकेदार हाउस पार्टी होने वाली है. शाम 6 बजे हमारे घर आ जाओ और ऐसी यादें बनाते हैं जो जिंदगी भर याद रहें.’ इन्विटेशन में यह भी बताया गया था कि लड़कियों के लिए एंट्री फीस 500 रुपये, कपल्स के लिए 800 और लड़कों के लिए 1,000 रुपये है. पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में केस दर्ज करके ज़रूरी कार्रवाई कर रहे हैं. Tags: Noida news, Noida Police, Rave partyFIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 11:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed