अब कान का छेद नहीं होगा बड़ा ये टेप संभाल लेगा भारी से भारी झुमका
अब कान का छेद नहीं होगा बड़ा ये टेप संभाल लेगा भारी से भारी झुमका
लखनऊ के सर्राफा व्यापारी और लखनऊ चौक सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री विनोद माहेश्वरी ने मेडिकल टेस्टेड एक टेप तैयार किया है. इस टेप की खासियत यह है कि इसे एक बार कान के पीछे से लगा लिया तो भारी से भारी झुमका भी कान पर टिका रहेगा.
अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: सजने- संवरने का शौक महिलाओं को बहुत होता है. खास तौर पर जब किसी शादी या पार्टी में जाना होता है, तो ज्यादातर महिलाएं कान में भारी झुमके पहनने का शौक रखती हैं. वैसे तो ये भारी झुमके खूबसूरती तो बढ़ाते ही हैं. लेकिन, कभी-कभी ये काट भी काट देते हैं. यानी कान का छेद बड़ा कर देते हैं. कई बार तो महिलाओं और लड़कियों को इसकी सर्जरी तक करानी पड़ती है, जिससे उन्हें काफी दर्द सहना पड़ता है.
ऐसे में महिलाओं और लड़कियों के लिए एक बेहद अनोखा और कमाल का टेप निकाला है, जो उनके कानों की रक्षा करेगा. लखनऊ के सर्राफा व्यापारी और लखनऊ चौक सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री विनोद माहेश्वरी ने मेडिकल टेस्टेड एक टेप तैयार किया है. इस टेप की खासियत यह है कि इसे एक बार कान के पीछे से लगा लिया तो भारी से भारी झुमका भी कान पर टिका रहेगा. ये आपके कान को काट नहीं पाएगा.
इस तरह करता है काम
विनोद माहेश्वरी ने बताया कि उनके पास कस्टमर महिलाएं और लड़कियां खास तौर पर आकर कहती हैं कि भारी झुमके ऐसे बनाएं कि उन्हें पहनने पर कान न काटे. लेकिन, यह संभव नहीं है कि झुमका भारी न हो. इसलिए उन्होंने एक जुगाड़ निकाला है, जिसका नाम कर्ण आधार रखा है. यह एक मेडिकल टेस्टेड टेप किट है, जिसके जरिए एक छोटा सा टेप लेकर महिलाएं अपने कान के पीछे पहले उसे लगा लें. यह टेप गिरता बिल्कुल भी नहीं है. जब तक इसे खुद से न निकाला जाए.
इतनी है कीमत
विनोद माहेश्वरी ने बताया कि इसकी कीमत सिर्फ 100 रुपए है. 100 रुपए में 10 पीस होते हैं, जिसकी कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है. ग्राहक महिमा ने बताया कि भारी झुमके पहनने की वजह से उनके कान काफी हद तक कट गए थे. ऐसे में अब वह भारी झुमके नहीं पहन पाती थीं. यही वजह है कि जब उन्हें पता चला कि ऐसी कोई मेडिकल किट आई है, तो उन्होंने उसे खरीद लिया और यह काफी कंफर्टेबल है.
Tags: Female Health, Local18, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 14:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed