1000 जहरीले सांपों का कर चुके हैं रेस्क्यू जानें कौन हैं प्रोफेसर

Etawah News: इटावा के वन्य जीव विशेषज्ञ डॉ.आशीष त्रिपाठी 1000 से अधिक सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं. वह अपने मोबाइल फोन के नंबर को टोल-फ्री नंबर में बदल चुके हैं. जैसे ही उन्हें जिले में कहीं सांप निकलने की जानकारी होती है. वह रेस्क्यू कर सांप को जंगलों में छोड़ देते हैं.

1000 जहरीले सांपों का कर चुके हैं रेस्क्यू जानें कौन हैं प्रोफेसर
इटावा: सर्प मित्र के नाम से पहचाने जाने वाले वन्य जीव विशेषज्ञ डॉ.आशीष त्रिपाठी यूपी के इटावा के रहने वाले हैं. वह अपने गृह जिले को सर्पदंश मुक्त जिला बनाने का सपना देखे हैं. वह करीब 8 सालों में 1000 के आसपास विभिन्न प्रजातियों के सांपों का रेस्क्यू कर अलग-अलग जंगलों में छोड़ चुके हैं. रेस्क्यू करते है तुरंत डॉ.आशीष त्रिपाठी जहरीले सांपों के निकलने की सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचते हैं और सांपों का रेस्क्यू करने का काम किया करते हैं. सांपों का रेस्क्यू करने के बाद उन्हें जंगल में सुरक्षित छोड़ देते हैं. जहरीले सांपों का आसानी से करते हैं रेस्क्यू आशीष त्रिपाठी बताते हैं कि उनकी मंशा इटावा सर्प मुक्त जिला बने इसके लिए वह लगातार अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं. इसीलिए जैसे ही उनके पास सांपों के निकलने की सूचना पहुंचती है. वह तुरंत मौके पर पहुंचकर सांपों को पकड़ने का काम करते हैं. वह जहरीले सांप कोबरा, करैत या विस्खापर जिनका सिर्फ नाम सुनकर ही किसी भी इंसान के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वह सभी का आसानी से रेस्क्यू कर लेते हैं. ऐसे ही खतरनाक सांपों और वन्य जीवों का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने का काम भी वह करते हैं. उन्होंने बताया कि वह अब तक हजारों वन्य जीवों को सुरक्षित जंगल में छोड़कर उन्हें जीवन दान दे चुके हैं सर्प मित्र की पहचान इटावा के जनता कॉलेज बकेवर से जन्तु विज्ञान विषय में एमएससी, पीएचडी करने वाले आशीष ने इटावा में अपनी ‘ऑर्गनाइजेशन फॉर कंजरवेशन ऑफ इन्वायरनमेंट ऑफ नेचर’ (ओशन) का गठन किया है. डॉ.आशीष इटावा ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में सर्पदंश विशेषज्ञ के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. वह एक पूर्व प्रोफेसर होने के साथ-साथ एक पर्यावरणविद की भूमिका में भी हमेशा ही सक्रिय रहते हैं. सर्पदंश मुक्त उत्तर प्रदेश बनाना है सपना इटावा में पिछले 6 सालों से सर्पदंश जागरूकता अभियान चलाने वाले डॉ.आशीष का एक बड़ा सपना है कि भविष्य में सर्पदंश के सुरक्षित इलाज के प्रति पूरे उत्तर प्रदेश के लोग इतने अधिक जागरूक हो जाएं कि जनपद इटावा सहित प्रदेश भर में सर्पदंश से किसी की मृत्यु ही न हो. मोबाइल नंबर को बनाया सर्पदंश सहायता हेल्पलाइन अपने व्यक्तिगत मोबाइल नंबर 7017204213 को जनपद के रेस्क्यू सहायता एवम सर्पदंश सहायता हेल्पलाइन नंबर में बदल कर सैकड़ों लोगों की सर्पदंश होने पर मेडिकल इमरजेंसी के समय जान बचा चुके हैं उप मुख्यमंत्री भी कर चुके हैं तारीफ इटावा में सर्पदंश जागरूकता अभियान चलाने वाले आशीष की विशेष जागरूकता पोस्टर का विमोचन में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सदर विधायक सरिता भदौरिया, पूर्व सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया, पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा आदि नामचीन तारीफ कर चुके हैं. Tags: Etawa news, Local18FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 12:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed