खुशी अग्रवाल ने 986% के साथ किया आगरा में टॉप मम्मी-पापा हुए बहुत खुश
खुशी अग्रवाल ने 986% के साथ किया आगरा में टॉप मम्मी-पापा हुए बहुत खुश
CBSE 12th Results 2024: आगरा की 12वीं कक्षा की सीबीएसई टॉपर खुशी अग्रवाल हैं. खुशी के साथ उनकी छोटी बहन ने भी 10वीं कक्षा में बढ़िया अंक हासिल किए हैं. आइए जानते हैं दोनों बहनों की सफलता है राज.
हरिकांत शर्मा/आगरा: सोमवार को सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. आगरा बल्केश्वर की रहने वाली खुशी अग्रवाल ने 12वीं की परीक्षा में आगरा (CBSE 12th Agra Topper) में टॉप किया है . टॉपर खुशी सुमित राहुल गोयल मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की स्टूडेंट हैं. खुशी अग्रवाल ने इस एग्जाम में 98.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. तो वही खुशी की सगी बहन परी ने भी इसी साल 10वीं क्लास के एग्जाम दिए, जिसमें परी ने 88.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. दोनों बहनों की सफलता के बाद परिवार में खुशी की लहर है. स्कूल फ्रेंड से लेकर रिश्तेदारों के बधाई फोन आ रहे हैं.
आगरा से 12वीं क्लास की सीबीएससी टॉपर
ढेर सारे बच्चों को पीछे छोड़कर टॉपर की लिस्ट में जगह बनाना सबके बस की बात नहीं है. लेकिन आगरा की रहने वाली खुशी अग्रवाल ने ये साबित कर दिया है. खास बात यह है की खुशी की छोटी बहन ने भी 10वीं में बढ़िया अंक हासिल किए हैं. खुशी ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि वह दिन-रात घंटों -घंटों पढ़ाई में विश्वास नही रखती. स्कूल से जो काम मिलता था उसे सही समय पर करना और टाइम टेबल को सही तरीके से फॉलो करना वो पसंद करती हैं. खुशी के पिता संजय अग्रवाल प्राइवेट नौकरी करते हैं और मां हाउसवाइफ हैं.
सोशल मीडिया पर नहीं है अकाउंट
आज के समय में पेरेंट्स बच्चों को चाहकर भी फोन से दूर नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन खुशी अग्रवाल ने बताया कि उनका सोशल मीडिया से दूर-दूर तक नाता नहीं है. उन्होंने फोन का इस्तेमाल ऑनलाइन पढ़ाई और पिछली साल के क्वेश्चन पेपर को हल करने में खूब किया है. लेकिन उनका सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट ना होने की वजह से वह ज्यादातर इन सभी चीजों से दूर रहती थी जो समय बर्बाद करती है. हालांकि उन्हें टीवी देखना, टीवी पर आईपीएल और कॉमेडी शो देखना बेहद पसंद है. समय निकालकर दोनों बहने साथ-साथ बैडमिंटन खेलने जाती हैं.
खुशी और परी की सफलता का मंत्र
अपनी सफलता का राज बताते हुए खुशी का कहना है कि लगातार एक साथ घंटों पढ़ाई करने से बेहतर है कि एकाग्र होकर अपने सिलेबस को पढ़ें .इसके साथ ही रिवीजन बेहद जरूरी है .वहीं परी का कहना है की बड़ी बहन खुशी ने उनके बोर्ड एग्जाम में बेहद मदद की है. एग्जाम से पहले वह नर्वस थी .लेकिन बड़ी बहन ने बोर्ड के प्रेशर को कम करने में काफी हेल्प की है.
Tags: Agra news, CBSE 10th, CBSE 12th, Local18FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 19:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed