रांची के पंडरा इलाके में भाई-बहन का मर्डर हमलावर ने मां को भी चाकू घोंपा गिरफ्त में आरोपी

Ranchi News: वारदात पंडरा ओपी इलाके के ओझा मार्केट जनक नगर रोड इलाके की है. यहां चंदा देवी अपने दो बच्चों एक साथ किराए के मकान मे रहा करती थी. जबकि बच्चों के पिता और घायल के पति संजीव कुमार सिंह देश से बाहर आबू धाबी मे कार्यरत हैं. पूरी वारदात शनिवार सुबह 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है.

रांची के पंडरा इलाके में भाई-बहन का मर्डर हमलावर ने मां को भी चाकू घोंपा गिरफ्त में आरोपी
रांची. पंडरा थाना क्षेत्र में एक बड़ी वारदात हुई है जिससे हर कोई सकते में है. यहां चाकू से मारकर भाई व बहन की हत्या कर दी गई है तो वहीं बच्चों की मां की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हत्यारे ने जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया है उसे देख या सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं. हत्या की इस वारदात में प्रेम प्रसंग की बातें सामने आ रही हैं. घायल चंदा सिंह से पूछताछ में ये बातें सामने आई हैं. वहीं पुलिस ने चंदा कर बयान पर आरोपी की भी पकड़ लिया है. पूरी वारदात पंडरा ओपी इलाके के ओझा मार्केट जनक नगर रोड इलाके की है. यहां चंदा देवी अपने दो बच्चों एक साथ किराए के मकान मे रहा करती थी. जबकि बच्चों के पिता और घायल के पति संजीव कुमार सिंह देश से बाहर आबू धाबी मे कार्यरत हैं. पूरी वारदात शनिवार सुबह 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है. घटना की सूचना घायल चंदा के पिता को सुबह साढ़े 5 बजे मिली जिसके बाद वे चंदा के घर पहुंचे जहां उन्होंने देखा तो श्वेता मृत पडी हुई थी, जबकि नाती ओम और बेटी चंदा देवी घायल अवस्था मे थी. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को देने के बाद घायलों को रिम्स भेजा गया, जहां ओम की मौत हो गई. जबकि, चंदा देवी अब भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. मामले की ये जानकारी चंदा के पिता दया शंकर सिंह ने दी. वहीं, वारदात की जनकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके ओर पहुंची और मामले की पड़ताल मे जुट गई. इसके बाद FSL की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. FSL की टीम ने साक्ष्यों को इकठ्ठा किया है. वहीं मामले मे घायल चंदा देवी के बयान के आधार पर आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है, जिससे पंडरा ओपी में पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार आरोपी ने न सिर्फ चाकू बल्कि हथौड़े सहित अन्य सामान का भी इस्तेमाल इस वारदात को अंजाम देने के लिए किया है. मामले की जांच में रांची के सिटी एसपी अंशुमान कुमार पहुंचे इस दौरान उन्होंने बताया को अनुसंधान किया जा रहा है. आरोपी का सुराग और साक्ष्य भी मिला है. जल्द ही सारी बातें स्पष्ट हो जाने की उम्मीद है. जिस तरह से इस वारदात को अंजाम दिया गया वो ये बताता है कि जिसके द्वारा ये वारदात अंजाम दी गई उसके सिर पर खून सवार था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Jharkhand news, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 12:14 IST