20 साल में कोई मौत नहीं बंगाल में SIR पर नया बवाल डेटा देख भड़क गई बीजेपी
20 साल में कोई मौत नहीं बंगाल में SIR पर नया बवाल डेटा देख भड़क गई बीजेपी
West Bengal SIR Row: पश्चिम बंगाल में जारी वोटर लिस्ट के विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के दौरान बड़े स्तर पर गड़बड़ी सामने आई है. यहां विभन्न जिलों के निर्वाचन आधिकारियों की तरफ से चुनाव आयोग को भेजे गए शुरुआती आंकड़ों में बताया गया था कि राज्य के 2,208 मतदान केंद्रों पर एक भी मृत, लापता, स्थानांतरित या डुप्लीकेट वोटर नहीं मिला है और इन सभी बूथों से बांटे गए फार्म पूरी तरह भरे हुए वापस आ चुके हैं.