गोवा केरल छोड़िए अब प्रयागराज में भी बोटिंग की सुविधा क्रूज जैसा अनुभव
Boating In Prayagraj: गोवा, केरल व अन्य समुद्री तट पर होने वाली बोटिंग जैसी सुविधा अब प्रयागराज की यमुना नदी के तट पर देखने को मिलती है. यहां आप अपनी मनपसंद बोट की सवारी का आनंद उठा सकते हैं. यहां पर यात्रियों को क्रूज जैसा अनुभव मिलेगा.
