सावन में सुतफेनी से महक उठता है कन्नौज फेमस इतनी की दूर-दूर से खरीदने
कन्नौज अपने इत्र के लिए काफी मशहूर है. यहां के इत्र की खुशबू आपको यहां बनने वाले स्वादिष्ट व्यंजनों भी मिलती है. यहां काफी फेमस सूतफेनी भी मिलती है जो की मात्रा साल के 1 महीने ही बनती है. इसकी खुशबू से लोग यहां खींचे चले आते हैं. ऐसे में आइए विस्तार से इस सूतफेनी के बारे में जानते हैं.
