पेरिस ओलंपिक 2024: प्राची को नहीं मिला दौड़ने का मौका मां का छलका दर्द

पेरिस ओलंपिक 2024 खत्म हो गया है, लेकिन, इसके कुछ पल खिलाड़ियों को हमेशा याद रहेंगे. ऐसा ही एक पल सहारनपुर की प्राची चौधरी के साथ हुआ. ओलंपिक में महिलाओं की 4x400 मीटर रिले इवेंट के फाइनल राउंड के लिए प्राची चौधरी को चुना गया था. लेकिन, भारत सेमीफाइनल में ही बाहर हो गया.

पेरिस ओलंपिक 2024: प्राची को नहीं मिला दौड़ने का मौका मां का छलका दर्द
अंकुर सैनी /सहारनपुर: ओलंपिक में महिलाओं की 4×400 मीटर रिले में भारत आठवें स्थान पर रहा है. पेरिस 2024 ओलंपिक में महिलाओं की 4×400 मीटर रिले इवेंट के पहले राउंड में भारतीय चौकड़ी ज्योतिका श्री दांडी, मचेतिरा राजू पूवम्मा, विथ्या रामराज और सुभा वेंकटेशन ने 3:32.51 का समय दर्ज किया. वहीं सहारनपुर की रहने वाली प्राची चौधरी को इस रिले दौड़ में फाइनल के लिए चुना गया था. लेकिन भारत सेमीफाइनल में ही बाहर हो गया. इस कारण सहारनपुर की रहने वाली प्राची चौधरी को रिले दौड़ में दौड़ने का अवसर नहीं मिला. ऐसा होने के बाद प्राची के परिजन काफी उदास दिखे और उसकी मां के आंखों से आंसू छलक पड़े. प्राची चौधरी का सपना ओलंपिक में खेल कर देश के लिए मेडल लाना था. लेकिन, प्राची को 400 मीटर रिले दौड़ में फाइनल के लिए रोक कर टीम को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा. प्राची चौधरी शुरू से ही टाइमिंग में तीसरे नंबर पर चल रही थी. इस कारण उसको फाइनल के लिए रोका गया. लेकिन, सेमीफाइनल में भारत का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा. पहले राउंड से ही इंडिया की ओर से दौड़ने वाली खिलाड़ी पिछड़ती हुई दिखाई दी. यही कारण है कि अंतिम दौर तक पहुंचाते हुए उस दूरी को कवर करना नामुमकिन हो गया. यह भी पढ़ें- जैवलिन थ्रो में कैसे बनाएं करियर? नीरज चोपड़ा जैसा बनने के लिए मान लें एक्सपर्ट की बातें ओलंपिक में मेडल जीतने का टूटा सपना सहारनपुर की रहने वाली प्राची चौधरी का बचपन से ही ओलंपिक खेलने का सपना था. आज तक प्राची ने जिस भी मैदान में दौड़ लगाई, वहां से बिना मेडल नहीं लौटी. इस बार भी प्राची चौधरी खरी उतरेंगी, यही उम्मीद लगाई जा रही थी. लेकिन, शायद वक्त को कुछ और ही मंजूर था. प्राची को फाइनल के लिए रोका गया. ताकि, गोल्ड मेडल हासिल किया जा सके. लेकिन, सेमीफाइनल में इंडिया की महिला टीम बाहर हो गई. इसके बाद प्राची चौधरी के परिजनों का सपना और दिल दोनों ही टूट गया. प्राची चौधरी के चाचा और कोच सचिन का कहना है कि प्राची चौधरी को अगर सेमीफाइनल में मौका दिया जाता, तो काफी सुधार हो सकता था. Tags: 2024 paris olympics, Local18, Saharanpur newsFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 12:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed