फल है या जादू की पुड़िया बीज डायबिटीज के लिए रामबाण
फल है या जादू की पुड़िया बीज डायबिटीज के लिए रामबाण
गर्मी के दिनों में पेड़ों पर काले-काले जामुन जी ललचा रहे हैं. यह फल जितना स्वादिष्ट होता है, उतना ही सेहत के लिहाज से फायदेमंद भी होता है. जामुन खाने से ब्लड शुगर घटता है और इंसुलिन की मात्रा नियंत्रित रहती है. यही कारण है कि डायबिटीज के साथ जी रहे लोगों को जामुन खाने की सलाह दी जाती है.