बेहद खास है यूपी की ये पांच हस्तशिल्प कला एक का तो बार-बार आता है नाम

नवाबों का शहर होने के नाते रामपुर के शिल्पकारों का काम विदेशों तक में विख्यात है . इस जनपद के प्रसिद्ध हस्तशिल्प काम की विशिष्टता के कारण रामपुर को अपनी एक अलग पहचान मिली है. चाहे वह रामपुरी चाकू हो या फिर यहां बनने वाला वायलन, इसकी पूरे विश्व में है. रामपुर के पैच वर्क व जरदोज़ी की दुनिया दीवानी है. यहां की टोपी और पतंग ने भी अपनी देशभर के बाजार में धाक जमाए हुए है.

बेहद खास है यूपी की ये पांच हस्तशिल्प कला एक का तो बार-बार आता है नाम