कटहल में छिपा है सेहत का खजाना नाक से खून निकलना सिर दर्द दिलाता है राहत

यह पेड़ है या जादू की पुड़िया, धरती पर एक से बढ़कर एक औषधीय गुणों से भरपूर पेड़-पौधे हैं. हालांकि जानकारी न होने के कारण कई पेड़-पौधे के औषधीय गुणों के उपयोग हम 100 प्रतिशत नहीं कर पाते, हम इन पेड़ों के फलों या फूल क उपयोग तो कर लेते हैं या पेड़ घर की शोभा बढ़ाने का काम करते हैं. हम बात कर रहे हैं उस पेड़ की जिसे संजीवनी बूटी कहे तो कोई गलत नहीं होगा. जो लोग नॉनवेज नहीं खाते हैं उनके लिए कटहल की सब्जी बेस्ट सब्सटीट्यूड है.

कटहल में छिपा है सेहत का खजाना  नाक से खून निकलना सिर दर्द दिलाता है राहत
शाश्वत सिंह/झांसी लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान 20 मई को होने हैं. झांसी समेत उत्तर प्रदेश की कई अन्य सीटों पर भी इस दिन वोट डाला जायेगा. 19 मई को पोलिंग कराने वाली पार्टियों को चुनाव सामग्री भी बांट दी गई. पोलिंग पार्टियों को भोजला मंडी से रवाना किया गया. इस दौरान झांसी की एक पोलिंग ऑफिसर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. महिला को लेकर लोग सोशल पर कमेंट भी कर रहे हैं. छा गई पिंक सूट वाली मैडम झांसी के केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 में बतौर शिक्षिका कार्य करने वाली संध्या कुमारी की ड्यूटी बतौर पोलिंग ऑफिसर लगाई गई है. वह एक पिंक सूट में तैयार होकर आई थी. संध्या कुमारी ने बताया कि वह चुनाव के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. उनकी ड्यूटी झांसी विधानसभा में लगाई गई है. उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है जब वह चुनावी ड्यूटी करेंगी. लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने के लिए वह उत्साहित हैं. जिस तरह से त्योहार पर तैयार होते हैं उसी तरह तैयार होकर ड्यूटी करेंगे. पीली साड़ी वाली मैडम भी हुई थी वायरल मतदान के दौरान पोलिंग कर्मियों की कई तस्वीरें वायरल होती आई हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पीली साड़ी पहने एक महिला पोलिंग अफसर रीना द्विवेदी की तस्वीर खूब वायरल हुई थी. उस समय वह काफी ट्रेंड में रही थीं. इस लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में भी एक लाल सूट वाली पोलिंग ऑफिसर की तस्वीर भी वायरल हो गई थी. गौरतलब है कि झांसी में 20 मई को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी. Tags: Hindi news, Local18, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 16:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed