पानी में उबला तो काढ़ा चाय में डाला तो औषधिसर्वगुण संपन्न हैं ये पत्ती-फूल
पानी में उबला तो काढ़ा चाय में डाला तो औषधिसर्वगुण संपन्न हैं ये पत्ती-फूल
आयुर्वेद की बात की जाए तो विभिन्न प्रकार की ऐसी औषधि पेड़ पौधे हमारे घर के आसपास ही देखने को मिलते हैं. जिनके उपयोग के बारे में अगर हम जान जाए.तो विभिन्न प्रकार की बीमारियों को दूर कर सकते हैं. इनमें श्योनाक, वरुण, तुलसी, मधु मालती, सहित अन्य कई प्रकार के पौधे शामिल हैं. जिनकी पत्तियों का उपयोग कर हम, सिर दर्द, बुखार, डायबिटीज, वायरल सहित कई बीमारियों में लाभप्रद है.