चिलकुर बालाजी मंदिर हैदराबाद वीज़ा देवता के चमत्कार और परिक्रमा विधि
चिलकुर बालाजी मंदिर हैदराबाद वीज़ा देवता के चमत्कार और परिक्रमा विधि
हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित चिलकुर बालाजी मंदिर आज “वीज़ा देवता” के नाम से प्रसिद्ध है. यहां हज़ारों श्रद्धालु विदेश जाने की मन्नत लेकर नंगे पांव 108 परिक्रमा करते हैं. भक्तों का विश्वास है कि भगवान बालाजी की कृपा से उनके वीज़ा आवेदन की सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं और मंज़ूरी मिल जाती है. लगभग 1000 वर्ष पुराने इस मंदिर में आस्था और परंपरा का अनोखा संगम देखने को मिलता है, जहां हर गुरुवार भक्तों की भीड़ भगवान से अपनी “वीज़ा मन्नत” पूरी करने की प्रार्थना करती है.