पुलिसवाले के साथ शाम-सुबह उठती-बैठती थी महिला धंधे से करती थी बंपर कमाई फिर
पुलिसवाले के साथ शाम-सुबह उठती-बैठती थी महिला धंधे से करती थी बंपर कमाई फिर
Bhubneshwar News: ड्रग तस्करी के एक मामले में जमानत पर बाहर आने के तीन दिन बाद उसने पति के साथ मिलकर एक बड़े कांड को अंजाम दे दिया. महिला को शक था कि एक पुलिस वाले ने उसकी ड्रग्स तस्करी मामले में गिरफ्तारी करवाई है. जमानत पर बाहर आने के तीन दिन बाद उसने पति के साथ मिलकर एक बड़े कांड को अंजाम दे दिया.
भुवनेश्वर: पुलिस के साथ उठना -बैठना बहुत कम लोगों का हो पाता है. कई लोग तो पुलिस थाने जाने तक से कांप जाता है. लेकिन ओडिशा में एक महिला का पुलिसवालों के साथ रोज उठना-बैठना था. उसे पुलिसवालों से डर नहीं लगता था, बल्कि वह पुलिसवालों से खूब दोस्ती करती थी. क्योंकि वह पुलिसमित्र थी. लेकिन उसके एक ऐसे कांड का खुलासा हुआ है जिसे पढ़कर आप कांप जाएंगे.
TOI की रिपोर्ट के अनुसार महिला पुलिसवालों की मदद करती थी. लेकिन एक ड्रग तस्करी मामले में उसकी गिरफ्तारी हो गई. ड्रग तस्करी के एक मामले में जमानत पर बाहर आने के तीन दिन बाद उसने पति के साथ मिलकर एक बड़े कांड को अंजाम दे दिया. दरअसल बुधवार को यहां व्यस्त रसूलगढ़ ओवरब्रिज पर दिनदहाड़े एक पुलिस स्वयंसेवक की कथित तौर पर हत्या कर दी. उन्हें शक था कि वह उनकी गिरफ्तारी के लिए जिम्मेदार है.
आरोपियों की पहचान लिपिका नायक, पति लक्ष्मीधर और उनके सहयोगी रॉकी नायक के रूप में हुई है. उन्हें अपराध के कुछ घंटों बाद ही नयागढ़ जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक सहदेव नायक (36) यहां केदारपल्ली झुग्गी बस्ती में रहने वाला एक ‘पुलिस मित्र’ (स्वयंसेवक) था और वह नशा विरोधी अभियान चलाता था.
पुलिस आयुक्त एस देव दत्ता सिंह ने कहा कि “हाल ही में आबकारी विभाग ने लिपिका को गिरफ्तार किया था. उसे संदेह था कि सहदेव ने आबकारी अधिकारियों को उसे गिरफ्तार करने में मदद की थी. उसने अन्य दो आरोपियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची.” यह वीभत्स घटना सुबह करीब 7.30 बजे हुई, जब सहदेव, जो भुवनेश्वर के सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भी थे, अपनी नौ वर्षीय बेटी को स्कूल छोड़ने के बाद एनएच-16 पर वाणी विहार से रसूलगढ़ की ओर अपने दोपहिया वाहन से जा रहे थे.
कैसे किया हमला?
हेलमेट पहने दो बाइकों पर सवार होकर आए आरोपियों ने नायक को रसूलगढ़ आरओबी पर घेर लिया और सबके सामने उन पर हमला कर दिया. जब नायक बाइक से गिरकर भागने की कोशिश कर रहा था, तो हमलावरों ने उसका पीछा किया और तलवार से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. इस खतरनाक हमले में राहगीरों और दर्शकों में दहशत फैल गई. सुबह टहलने वाले एक शख्स ने कथित तौर पर सड़क पर सिर कटा शव और खून देखकर बेहोश हो गया. नायक की पत्नी सुनीता ने आरोप लगाया कि वह इलाके में अवैध गतिविधियों, खासकर ब्राउन शुगर की तस्करी का विरोध कर रहा था. उसने कहा, “मेरे पति हमारे इलाके में ड्रग तस्करों और अन्य अपराधियों को पकड़ने में पुलिस की मदद कर रहे थे. उनकी जान को खतरा था. उन्होंने मेरे पति को ड्रग तस्करी के झूठे मामले में फंसाने की असफल कोशिश भी की.”
Tags: Crime News, Odisha newsFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 15:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed