101 हत्या 92 रेप 157 लूट-डकैतीआखिर नाबालिग क्यों कर रहे बड़े-बड़े अपराध
101 हत्या 92 रेप 157 लूट-डकैतीआखिर नाबालिग क्यों कर रहे बड़े-बड़े अपराध
देश की राजधानी दिल्ली में नाबालिगों द्वारा किए जा रहे एक से बढ़कर एक संगीन अपराधों के आंकड़ों ने सभी को हिलाकर रख दिया है. दिल्ली पुलिस के इस आंकड़े से वकील, मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक और पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ सरकार की कई एजेंसियां परेशान हैं. इस साल जनवरी से अगस्त महीने में नाबालिगों के खिलाफ 101 हत्या, 92 बलात्कार सहित 1500 मामलों में हिरासत में लिया गया है. नाबालिगों में अपराधी बनने की लत पर कई विशेषज्ञों ने राय दी है.