Agri Tips : रखवाली की झंझट नहीं तीखी गंध से भाग खड़े होते हैं जानवर ये फसल कई मर्ज की दवा

Mentha farming Benefits : किसानों के लिए फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले जानवर हमेशा से सिरदर्दी रहे हैं. लेकिन कुछ फसलें ऐसी भी होती हैं, जिनके पास जानवर नहीं जाते. मेंथा भी उनमें से एक है. मेंथा (पिपरमिंट) की पत्तियों में तेल की तीखी गंध होती है. इसका स्वाद भी कड़वा होता है. इसलिए नीलगाय, सूअर या दूसरे जंगली जानवर इसे खाने से बचते हैं. लोकल 18 से बात करते हुए रामपुर के किसान मोहम्मद सलीम बताते हैं कि मेंथा न सिर्फ सुरक्षित है बल्कि कम लागत और ज्यादा मुनाफे वाली फसल है. 20 साल से मेंथा उगा रहे हैं. पहले गेंहू और आलू बोते तो आधी फसल जानवर खा जाते थे. अब मेंथा लगाते हैं. कोई नुकसान नहीं होता. मेंथा का तेल कोलगेट, दवाइयों, परफ्यूम और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होता है.

Agri Tips : रखवाली की झंझट नहीं तीखी गंध से भाग खड़े होते हैं जानवर ये फसल कई मर्ज की दवा