ऐसा क्या हुआ कि रात को 12:30 बजे अनिल विज को भरना पड़ा अपना बिजली बिल
ऐसा क्या हुआ कि रात को 12:30 बजे अनिल विज को भरना पड़ा अपना बिजली बिल
Anil Vij News: बता दें कि अनिल विज इससे पहले मनोहर लाल की सरकार में गृह विभाग और स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. माना जा रहा था कि नायब सैनी की सरकार में उन्हें फिर से गृह विभाग दिया जा सकता है, लेकिन उन्हें नए विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. गृह विभाग मुख्यमंत्री ने अपने पास रखा है.
अंबाला. अनिल विज को इस बार हरियाणा सरकार में बिजली सहित तीन विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. उनके पास परिवहन और श्रम विभाग भी हैं. ऐसा माना जा रहा है कि उनका कद घटा दिया गया है, लेकिन खुद अनिल विज को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वे कहते हैं कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे वह पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे. हरियाणा सरकार ने सोमवार को मंत्रियों के विभागों के आवंटन की अधिसूचना जारी की, जिसमें अनिल विज को तीन विभाग – बिजली, परिवहन और श्रम – दिए गए हैं.
अनिल विज ने आईएएनएस को बताया, “रात 12:05 बजे मुझे व्हाट्सएप पर गजट नोटिफिकेशन मिला, जिसमें बताया गया कि मुझे तीन विभागों का मंत्री नियुक्त किया गया है : परिवहन, बिजली और श्रम. मुझे तुरंत आश्चर्य हुआ कि क्या मेरे विभागों का कोई बकाया तो नहीं है. मैंने ऑनलाइन जांच की और पाया कि इस महीने का मेरा बिजली बिल बकाया है.”
उन्होंने आगे कहा, “रात 12:32 बजे मैंने अपना बिजली बिल ऑनलाइन भर दिया. मैंने सोचा कि पहले मुझे अपना बकाया चुकाना चाहिए, नहीं तो मैं दूसरों को कैसे कह सकता हूं कि वे अपना बिल भरें. उन्होंने कहा अगर बिजली के बकाया बिल नहीं भरे जाएंगे तो विभाग कैसे काम करेगा. इसलिए बिल भरना ही होगा.”
विज ने कहा कि विभाग के बंटवारे का फैसला मुख्यमंत्री के हाथ में होता है. हमें जहां भी मौका मिला है, वहां से चौके-छक्के लगाने का काम करेंगे. मैंने तो मुख्यमंत्री से कहा था कि मुझे मंत्री नहीं बनना है. जब सरकार ही पूरी अपनी है तो काम तो पूरे प्रदेश के लिए करना है.
अनिल विज ने कहा, “मैंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सड़कों के बीच में बिजली के खंभे नहीं होने चाहिए. बिजली की तार कहीं भी दिखाई नहीं देनी चाहिए. जहां भी मरम्मत की जरूरत है वहां मरम्मत की जानी चाहिए.”
बता दें कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बन गई है. नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली. वहीं, अनिल विज ने मंत्री पद की शपथ ली है. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इनके अलावा अलावा भाजपा विधायक कृष्ण लाल पंवार, राव नरबीर सिंह, महिपाल ढांडा, विपुल गोयल ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित दशहरा मैदान में हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और अन्य सीएम, डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री और एनडीए के तमाम नेता मौजूद रहे. हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव हुए थे. इसमें भाजपा ने 90 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं कांग्रेस ने 37 सीट पर जीत दर्ज की थी.
Tags: Anil Vij, Nayab Singh SainiFIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 23:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed