कैसे हीरो से विलेन बन गए सोनम वांगचुक 5 साल की मेहनत एक कांड से सब तबाह

Sonam Wangchuck: मौजूदा वक्त में सोनम वांगचुक अहिंसक आंदोलन का चेहरा बनकर उभरे थे. वह बीते करीब पांच साल से भूख हड़ताल और धरने के जरिए अपनी मांगों को लेकर देश और दुनिया का ध्यान खींचने में कामयाब हुए थे. लेकिन, बुधवार की एक हिंसा ने पल भर में उनको एक हीरो से विलेन बना दिया.

कैसे हीरो से विलेन बन गए सोनम वांगचुक 5 साल की मेहनत एक कांड से सब तबाह