गौतम नवलखा का नवी मुंबई में नया पता होगा: माकपा पुस्तकालय अगरोली गांव

Elgar Parishad-Maoist Relations Case: सत्तर-वर्षीय गौतम नवलखा के लिए कॉमरेड बी टी रणदिवे मेमोरियल लाइब्रेरी की पहली मंजिल पर एक बड़ा हॉल उनका नया घर है, जहां वह अब अपनी साथी सहबा हुसैन (71) के साथ रह रहे हैं. नवी मुंबई पुलिस की एक टीम अब जिस इमारत की रखवाली कर रही है, वह माकपा के स्वामित्व में है.

गौतम नवलखा का नवी मुंबई में नया पता होगा: माकपा पुस्तकालय अगरोली गांव
मुंबई. मुंबई के सेटेलाइट सिटी नवी मुंबई के एक गांव का एक गुमनाम पुस्तकालय अचानक विभिन्न गतिविधियों से गुलजार हो गया है, क्योंकि सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के बीच पुलिसकर्मी इसके आसपास सख्त पहरा दे रहे हैं. ग्रामीणों को इस बात की जानकारी नहीं है कि गौतम नवलखा कौन हैं, लेकिन वे एक मंजिला भवन में रहने आये ‘शक्तिशाली’ व्यक्ति के बारे में दबी जुबान से चर्चा करते नजर आ रहे हैं. नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर स्थित अगरोली गांव में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पुस्तकालय के बाहर पुलिसकर्मियों का यह नजारा ग्रामीणों को कम से कम एक महीने तक देखने को मिलेगा, क्योंकि यही वह जगह है, जहां एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले के आरोपी नवलखा नजरबंद रहेंगे. अदालत के आदेश के बाद जेल से रिहा होने के बाद शनिवार शाम को उन्हें नजरबंद कर दिया गया. सत्तर-वर्षीय नवलखा के लिए कॉमरेड बी टी रणदिवे मेमोरियल लाइब्रेरी की पहली मंजिल पर एक बड़ा हॉल उनका नया घर है, जहां वह अब अपनी साथी सहबा हुसैन (71) के साथ रह रहे हैं. नवी मुंबई पुलिस की एक टीम अब जिस इमारत की रखवाली कर रही है, वह माकपा के स्वामित्व में है. पुस्तकालय भूतल पर है, जबकि नवलखा और उनकी साथी ऊपर की मंजिल पर रहते हैं. दो साल से अधिक समय के बाद नवलखा की नवी मुंबई की तलोजा जेल से रिहाई चिकित्सा के आधार पर घर में नजरबंद करने की उनकी याचिका को शीर्ष अदालत द्वारा मंजूर किये जाने के नौ दिन बाद हुई. एक ग्रामीण ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘अधिकांश स्थानीय निवासी नहीं जानते कि नवलखा कौन है और उन्हें किस अपराध के लिए घर में नजरबंद रखा गया है.’’ अधिकारियों सहित कम से कम छह पुलिसकर्मियों को पुस्तकालय भवन के प्रवेश द्वार पर देखा गया. भवन की पहली मंजिल के प्रवेश द्वार पर एक डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाया गया है और पुलिस को हाथ से पकड़कर इस्तेमाल करने वाले मेटल डिटेक्टर का भी उपयोग करते देखा गया. इसके अलावा, पहली मंजिल की सीढ़ियों और भवन के पीछे के क्षेत्र की गतिविधियों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि पहली मंजिल के हॉल में एक नया डिश टीवी लगाया गया है, जहां नवलखा ठहरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनके लिए एक नया रेफ्रिजरेटर भी लाया गया है. एक ग्रामीण संदेश पाटिल ने कहा, ‘‘हालांकि नवलखा को इमारत में नजरबंद रखा गया है, लेकिन स्थानीय लोग उनके बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं.’’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Maharashtra, Mumbai policeFIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 23:59 IST