भारी बारिश में सिंधिया के बंगले में उफना बरसाती नाला रात भर पानी निकालते रहे कर्मचारी

OMG : 2 दिन पहले भोपाल में हुई झमाझम बारिश ने सिंधिया के सरकारी निवास में सेंध लगाते हुए जमकर कहर बरपाया. श्यामला हिल्स के पहाड़ी क्षेत्र में बने महल नुमा सरकारी निवास पर पानी इस रफ्तार के साथ पहुंचा कि घर के अंदर रखा सामान भी बारिश में बर्बाद हो गया. पहाड़ी एरिया से बहने वाले पानी ने सिंधिया के घर को अपना रास्ता बना लिया और वहीं जाकर ठहर गया. सिंधिया के इस सरकारी निवास B-5 में इतना पानी भर गया कि वहां तैनात स्टाफ रात भर पानी बाहर निकालता रहा..

भारी बारिश में सिंधिया के बंगले में उफना बरसाती नाला रात भर पानी निकालते रहे कर्मचारी
 भोपाल. भोपाल में हुई भारी बारिश ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बंगला भी नहीं छोड़ा. भोपाल के पॉश इलाके श्यामला हिल्स में स्थित सरकारी बंगला B 5 बारिश में पानी पानी हो गया. पूरा बरसाती नाला सिंधिया के बंगले में उफन पड़ा. घर में रखा सामान बर्बाद हो गया. कर्मचारी रातभर पानी निकालने में जुटे रहे. भोपाल में पिछले दो दिन में हुई बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. तबाही मचाई वो अलग. उसने न आम बस्ती देखी न खास का बंगला. जहां देखो वहां पानी ही पानी. हालात इतने बदतर हो गए कि शहर की सबसे पॉश कही जाने वाली वीवीआईपी कॉलोनी श्यामला हिल्स में पहाड़ी नाले वीआईपी बंगले में उफन पड़े. यहीं पर है केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बंगला. पूरा बरसाती नाला सिंधिया के घर में घुस गया. बरसाती नाला बंगले में उफना 2 दिन पहले भोपाल में हुई झमाझम बारिश ने सिंधिया के सरकारी निवास में सेंध लगाते हुए जमकर कहर बरपाया. श्यामला हिल्स के पहाड़ी क्षेत्र में बने महल नुमा सरकारी निवास पर पानी इस रफ्तार के साथ पहुंचा कि घर के अंदर रखा सामान भी बारिश में बर्बाद हो गया. पहाड़ी एरिया से बहने वाले पानी ने सिंधिया के घर को अपना रास्ता बना लिया और वहीं जाकर ठहर गया. सिंधिया के इस सरकारी निवास B-5 में इतना पानी भर गया कि वहां तैनात स्टाफ रात भर पानी बाहर निकालते रहे. नाले का रास्ता बदला सिंधिया के सरकारी निवास में पानी भरने से प्रशासन में भी हड़कंप के हालात हो गए. नगर निगम और पीएचई के अफसर तत्काल टीम सहित मौके पर पहुंच गए और नाले का बहाव मोड़ दिया. भोपाल नगर निगम कमिश्नर वीकेएस चौधरी ने माना कि 2 दिन पहले केंद्रीय मंत्री सिंधिया के सरकारी बंगले में नाले का पानी घुसने की शिकायत मिली थी. उसके बाद पहाड़ी से आने वाले नाले का रूट बदला गया. अब वह समस्या खत्म हो गई है. रातभर पानी निकालते रहे कर्मचारी 2 महीने पहले ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्यामला हिल्स पर बने सरकारी निवास में गृह प्रवेश किया था. सिंधिया का सरकारी निवास महल नुमा तरीके से तैयार हुआ है. लेकिन नाले के पानी के सरकारी निवास में पहुंचने के कारण कीमती वुडन फ्लोर खराब होने की खबर है. आलम यह रहा कि बंगले पर तैनात कर्मचारी घंटों पानी निकालते रहे. उसके बाद हालात सामान्य हो सके. दिग्विजय सिंह और उमा भारती के पड़ोसी हैं सिंधिया सिंधिया श्यामला हिल्स में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उमा भारती के पड़ोसी हैं. यह बंगला मुख्यमंत्री आवास के नजदीक है. बताया जा रहा है ज्योतिरादित्य सिंधिया 2023 के चुनाव की रणनीति इसी बंगले में बैठकर तैयार करेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bhopal latest news, Flood alert, Jyotiraditya Scindia, OMG NewsFIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 21:48 IST