सुनीता विलियम्स कहां हैं स्पेस में बिना मिट्टी के पौधा उगाने में जुटीं:NASA

Astronaut Sunita Williams latest news: नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम अंतरिक्ष में लंबे समय से मिशन पर हैं और उनके लौटने की लगातार प्रतीक्षा की जा रही है. आजकल वह वहां अपने साथी बच विल्मोर के साथ अंतरिक्ष में मिट्टी के बिना पौधे कैसे उगाए जा सकते हैं...

सुनीता विलियम्स कहां हैं स्पेस में बिना मिट्टी के पौधा उगाने में जुटीं:NASA
NASA News Update: नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम अंतरिक्ष में लंबे समय से मिशन पर हैं और उनके लौटने की लगातार प्रतीक्षा की जा रही है. आजकल वह वहां अपने साथी बच विल्मोर के साथ अंतरिक्ष में मिट्टी के बिना पौधे कैसे उगाए जा सकते हैं, इस पर काम कर रही हैं. नासा के ये दोनों दिग्गज खगोलविद बोइंग स्टारलाइनर मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर गई हुए हैं. नासा ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वह माइक्रोग्रैविटी में पौधों को पानी देने के तरीकों को खोजने और परीक्षण करने पर काम कर रही हैं. उन्होंने प्लांट वॉटर मैनेजमेंट हार्डवेयर तैयार किया है. नासा अपने ब्लॉग में लिखा है कि विलियम्स ने हाइड्रोपोनिक्स और वायु का इस्तेमाल करके कई परीक्षण किए. वह यह समझना चाहती थीं कि कैसे अंतरिक्ष में रहनी के दौरान विभिन्न प्रकार के पौधों को बढ़िया ढंग से पाला पोसा जाए. इस पूरी खोज परक और एक्सपेरिमेंट का विलियम्स और विल्मोर ने एक वीडियो भी बनाया. कब लौट सकती हैं सुनीता विलियम्स इस बीच बता दें कि नासा ने सुनीता विलियम्स और उनके स्पेसक्राफ्ट को लेकर पिछले दिनों कहा था कि मिशन की समयसीमा बढ़ा दी गई है. डर था कि कहीं स्पेस क्राफ्ट किसी दुर्घटना का शिकार तो नहीं हो गया है लेकिन तब बाद में नासा ने कहा कि सब अच्छी स्थिति में है और फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. बोइंग स्टारलाइनर के अंतरिक्ष मिशन को आगे बढ़ा दिया गया है. अभी यह तय नहीं है कि वे दोनों कब लौटेंगे. स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में पिछले दिनों तकनीकी खराबी भी आ गई थी. वैसे सब कुछ मिशन की पहले की योजना के मुताबिक रहता तो अंतरिक्ष यान पिछले महीने ही वापस आ चुका होता. पहले इसमें हीलियम लीक के कारण खराबी हुई थी. मगर बाद में इसके थ्रस्टर्स में भी दिक्कत आ गई थी. Tags: Nasa study, Space knowledge, Space newsFIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 14:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed