NDA की प्रचंड जीत का चाणक्‍य कौन कैसे किया महागठबंधन को चारों खाने चित

बिहार चुनाव में एनडीए की तूफानी जीत के कई हीरो हैं, लेकिन पर्दे के पीछे सबसे अहम भूमिका बीजेपी बिहार प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की रही. महाराष्ट्र से आए तावड़े को पहले संदेह के साथ देखा गया, लेकिन उन्होंने प्रदेश की जटिल राजनीति को समझते हुए जातिगत समीकरणों पर महीनों काम किया. सभी 243 सीटों पर फ़ॉर्मूला सेट किया, सहयोगी दलों को साधा और पहली बार विधानसभा स्तर तक एनडीए सम्मेलन कराए। पीएम मोदी–नीतीश की विश्वसनीयता, महिलाओं को 10 हजार की सहायता और बूथ तक कामगारों को पहुंचाने की रणनीति ने जीत पक्की की. आरएसएस का ज़मीनी नेटवर्क भी बड़ी जीत का आधार बना.

NDA की प्रचंड जीत का चाणक्‍य कौन कैसे किया महागठबंधन को चारों खाने चित