ममता कैबिनेट में कल होगा फेरबदल 4 मंत्रियों की छुट्टी तय 7 नए जिलों का भी ऐलान

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि चार-पांच लोग मंत्रिमंडल में हैं, उनको संगठन के काम में लगाया जाएगा, जबकि चार-पांच नये लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह फेरबदल बुधवार को शाम चार बजे होगा.

ममता कैबिनेट में कल होगा फेरबदल 4 मंत्रियों की छुट्टी तय 7 नए जिलों का भी ऐलान
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि बुधवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा. सीएम ममता बनर्जी ने खुद राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यह ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि पूरी तरह से मंत्रिमंडल भंग कर नया मंत्रिमंडल (West Bengal Cabinet Reshuffle) बनाने की कोई योजना नहीं है, लेकिन बुधवार को शाम चार बजे मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा. क्योंकि कई मंत्रियों के पद खाली हैं. वह खुद सभी विभागों का काम नहीं कर सकती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कैबिनेट फेरबदल में 4 मंत्रियों की छु्ट्टी तय है. वहीं, 4 या 5 नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है. ममता बनर्जी ने कहा कि मंत्री सुब्रत मुखर्जी का निधन हो गया है. साधन पांडेय का भी निधन हुआ है. पार्थ चटर्जी जेल में हैं. इनका काम कौन करेगा. कई मंत्रीपद खाली हैं. इसलिए कैबिनेट में फेरबदल जारी है. बता दें कि सुब्रत मुखर्जी पंचायत और पीएचई देखते थे. साधन पांडेय उपभोक्ता मामले देखते थे. वहीं, पार्थ चटर्जी संसदीय, उद्योग और आईटी विभाग देखते थे. ममता बनर्जी ने कहा कि चार-पांच लोग जो मंत्रिमंडल में हैं, उनको संगठन के काम में लगाया जाएगा, जबकि चार-पांच नये लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह फेरबदल बुधवार को शाम चार बजे होगा. ममता बनर्जी ने इसके पहले 28 जुलाई को मंत्रिमंडल की बैठक की थी. उसके मात्र तीन दिनों के बाद मंत्रिमंडल की बैठक की. इस बैठक के बाद ममता बनर्जी ने बंगाल में सात नये जिले बनाने का ऐलान किया है. बंगाल में पहले 23 जिले थे. अब इनकी संख्या बढकर 30 हो गई. नये जिले होंगे- सुंदरबन, इच्छामती, राणाघाट, बिष्णुपुर, जंगीपुर, बहरमपुर और बशीरहाट.इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस की ओर से पार्टी संगठन में बदलाव का ऐलान किया गया. पार्टी के कई जिलाध्यक्ष बदल दिये गये हैं. इन जिलों के जुड़ने के बाद बंगाल में कुल जिलों की संख्या 30 हो जाएगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Cabinet reshuffle, Chief Minister Mamata Banerjee, West bengalFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 14:57 IST