यूपी में BJP को 67 सीटें कांग्रेस को भी बढ़त पर बसपा की क्यों डूबी नैया

एग्जिट पोल रिजल्ट को देखें तो पता लगता है कि 2019 के मुकाबले इस बार एनडीए की सीटें बढ़ रही हैं. पिछली बार एनडीए को 64 सीटें मिली थीं. जिसमें 62 अकेले बीजेपी ने जीती थी.

यूपी में BJP को 67 सीटें कांग्रेस को भी बढ़त पर बसपा की क्यों डूबी नैया
Uttar Pradesh Exit Poll 2024: न्यूज़ 18 के मेगा एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में इस बार भी एनडीए सब प्रभारी पड़ती दिख रही है. एग्जिट पोल रिजल्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से एनडीए को 68-71 सीटें मिल सकती हैं. जिसमें अकेले बीजेपी को 64-67 सीटें मिलने का अनुमान है. दूसरी तरफ इंडिया एलायंस के खाते में 9-12 सीटें आ सकती हैं. कांग्रेस 2019 के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. 3-6 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है, जिसमें रायबरेली सीट भी शामिल है. इस सीट से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी को क्यों बढ़त? एग्जिट पोल रिजल्ट को देखें तो पता लगता है कि 2019 के मुकाबले इस बार एनडीए की सीटें बढ़ रही हैं. पिछली बार एनडीए को 64 सीटें मिली थीं. जिसमें 62 अकेले बीजेपी ने जीती थी. जबकि दो सीटें अपना दल के खाते में गई थीं. इस बार एनडीए की 9 सीटें बढ़ती दिख रही हैं, जिसमें बीजेपी को 5 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. उत्तर प्रदेश की राजनीति को करीब से समझने वाले कहते हैं कि राम मंदिर जैसा मुद्दा भाजपा के लिए काम आया. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बीजेपी, वोटर्स को मोबिलाइज करने में कामयाब रही. Raebareli Exit Poll 2024: रायबरेली से जीत सकते हैं राहुल गांधी, कांग्रेस का कौन सा ‘हथियार’ काम आया? कांग्रेस को भी फायदा 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर सिमट गई थी. 2024 के एग्जिट पोल में कांग्रेस की सीटें भी बढ़ती दिख रही हैं. इस बार कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में पूरी ताकत झोंकी. राहुल से लेकर प्रियंका ने सभाएं की. अकेले प्रियंका गांधी ने 55 दिन में 108 जनसभाएं की. कांग्रेस के मुताबिक प्रियंका गांधी ने हर दिन औसत 2-3 जनसभाओं और रोड शो के जरिये चुनाव अभियान को धार दी. खासकर रायबरेली व अमेठी में हर दिन औसतन 8-10 सभाओं/स्वागत समारोह/ रोड शो में हिस्सा लिया. जिसका फायदा होता दिख रहा है. बसपा को सबसे ज्यादा नुकसान  एग्जिट पोल के नतीजों को देखें तो पता लगता है कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा नुकसान बसपा को हो रहा है. पिछली बार सपा और बसपा गठबंधन में चुनाव मैदान में उतरी थीं और 78 सीटों पर लड़ी थीं. इनमें से 15 पर जीत हासिल की थी. इसमें बीएसपी को 10 और सपा को 5 सीटें मिली थीं. विशेषज्ञों के मुताबिक पिछली बार बसपा को सपा के साथ का फायदा मिला. कई सीटों पर सपा के वोट भी बसपा को ट्रांसफर हुए थे. जो इस बार नहीं है. इसके अलावा बसपा ने चुनाव के बीच आकाश आनंद को जिम्मेदारियों से हटा दिया. इसका भी उसे नुकसान होता दिख रहा है. Tags: 2024 Loksabha Election, Exit poll, Loksabha Election 2024FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 21:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed