UP Upchunav: सपा-कांग्रेस के बीच बन गई बात जानें कौन कितनी सीट पर लड़ेगा चुनाव

UP Upchunav : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सपा और कांग्रेस के बीच शीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल हो गया है. समाजवादी पार्टी 8 जबकि कांग्रेस दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

UP Upchunav: सपा-कांग्रेस के बीच बन गई बात जानें कौन कितनी सीट पर लड़ेगा चुनाव
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन फाइनल हो गया है. समाजवादी पार्टी 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के हिस्से में दो सीटें आई हैं. गाजियाबाद और खैर सीट कांग्रेस को मिली है. बाकी 8 सीटों पर समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी. इसी बीच, समाजवादी पार्टी ने आगामी उपचुनाव के लिए मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से संबुल राणा को उम्मीदवार बनाया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कल ही अगल-बगल बैठे नजर आए थे. दोनों के बीच बातचीत भी हुई है. आज दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन का ऐलान करते हुए किया गया. समाजवादी पार्टी पहले ही 6 सीटों पर प्रत्याशियों ऐलान कर चुकी है. Tags: Akhilesh yadav, Rahul gandhi, UP newsFIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 19:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed