भारत को दहलाने की पाकिस्तानी ड्रोन साजिश के मामले में NIA की FIR खोलेगी कई राज

भारत को दहलाने की पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani drone) साजिश के मामले में नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने FIR दर्ज की है. इसमें कई राज से पर्दा उठ गया है. ये ड्रोन आईएसआई की सरपरस्ती में पाकिस्तान से जम्‍मू कश्मीर और पंजाब में आए और वे भारत में तबाही मचाने को तैयार थे.

भारत को दहलाने की पाकिस्तानी ड्रोन साजिश के मामले में NIA की FIR खोलेगी कई राज
हाइलाइट्सपाकिस्तानी ड्रोन साजिश के मामले में NIA की FIR दर्ज की भारत को दहलाने की साजिश रच रहा आईएसआई सीमा पार कर जम्‍मू कश्मीर और पंजाब में आए थे ड्रोन नई दिल्‍ली. भारत को दहलाने की पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani drone) साजिश के मामले में नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी  (NIA) ने FIR दर्ज की है. इसमें कई राज से पर्दा उठ गया है. ये ड्रोन आईएसआई की सरपरस्ती में पाकिस्तान से जम्‍मू कश्मीर और पंजाब में आए और वे भारत में तबाही मचाने को तैयार थे. भारतीय जांच एजेंसियों ने इसे सबूतों के जरिए पहली बार अदालती दस्तावेज बनाया है. इसमें पाकिस्तान आईएसआई की ड्रोन साजिश का जिक्र है. अब जांच एजेंसियों इस एफआईआर में दर्ज इन सबूतों को आपस में जोड़ने में लगी हैं जो उसने पिछले 6 महीनों में बरामद किए हैं. एनआईए द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में इस बात का जिक्र है कि कैसे पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन भारत में दाखिल होता है जिसके साथ बिस्फोटक होते हैं और मकसद होता है तबाही मचाना. इससे पहले इस ड्रोन साजिश का जिक्र अलग-अलग जांच एजेंसियों ने पिछले दो सालों में किया है. अब ये पहली बार है जब NIA ने इस साजिश को अपना अदालती दस्तावेज बनाया है. इसके आधार पर तफ्तीश की जा रही है. ये मामला इस साल 29 मई का है जब कठुआ इलाके में ड्रोन के जरिए हथियार गिराए गए थे. स्थानीय पुलिस की तफ्तीश के बाद NIA ने इस मामले की जांच की. इसके बाद पाकिस्तानी साजिश को सबूतों के आधार पर अपनी तफ्तीश में शामिल किया. एनसीबी ने अपनी एफआईआर में इसी ड्रोन साजिश का जिक्र किया जम्मू के कठुआ से कुछ ही दूर पंजाब के फाजिल्का में इसी तरीके के ड्रोन ने नशीले पदार्थों के खेप की डिलेवरी की थी. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानि एनसीबी ने अपनी एफआईआर में भी इसी ड्रोन साजिश का जिक्र किया है. ड्रोन साजिश की इस तफ्तीश में एनआईए के छापेमारी का सिलसिला लगातार जारी है. प्राथमिक तौर पर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक आतंकियों के प्राक्सी संगठन जैसे टीआरएफ, कश्मीर टाइगर जैसे छोटे समूह जो भारतीय सीमा के पास मौजूद हैं उनको हथियार और नशे की खेप पहुंचाने में इस तरीके का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस एफआईआर के दर्ज होने के बाद अब जांच एजेंसियों के निशाने पर इस नेटवर्क के वे लोग हैं जो भारतीय सीमा में खेप इकट्ठा करते हैं और आगे सप्लाई करते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: FIR, NIA, PakistanFIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 20:09 IST