दिवाली पर सोने-चांदी के दाम में बड़ा उछाल खरीदी से पहले चेक करें
दिवाली पर सोने-चांदी के दाम में बड़ा उछाल खरीदी से पहले चेक करें
Gold Rate Today in Ranchi: आज सोने और चांदी के भाव में अचानक उछाल आया है, जिससे निवेशकों और खरीदारों में हलचल मच गई है. इस ताजा रेट अपडेट में जानें कि वर्तमान में सोने और चांदी के दाम क्या हैं. कीमती धातुओं की मार्केट स्थिति के बारे में जानकारी हासिल करें और अपने खरीद निर्णय को सही तरीके से लें.
रांची. फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में खूबसूरत कपड़ों के साथ खूबसूरत ज्वेलरी महिलाओं की पहली पसंद होती है. अगर आप सोने व चांदी के गहने बनाने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार यहां रेट जरूर चेक कर लें. झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 76,100 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 79,910 रुपए दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी प्रति किलो 1,09,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी.
सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के सदस्य मनीष शर्मा ने Local 18 को बताया कि सोने व चांदी के भाव में उछाल देखी की गई. प्रति किलो चांदी के भाव में आज 1,000 की उछाल देखी गई है. आज चांदी प्रति किलो 1,09,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल (बुधवार)शाम तक चांदी 1,08,000 रुपए की दर से बेची गई थी.
सोने के भाव में उछाल
मनीष शर्मा ने बताया कि 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव में उछाल देखी गई है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 75,450 रुपए बिका. आज इसकी कीमत 76,100 रुपए तय की गई है. यानी दाम में 650 रुपए की उछल आई.वहीं, बुधवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 79,220 रुपए के भाव से खरीदा. आज इसकी कीमत 79,910 रुपए तय की गई है. यानी भाव में 690 रुपए की उछाल देखी आई.
सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें. हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें, यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड( बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोना खरीदें.
Tags: 22 carat gold, Gold price, Gold Prices Today, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news, Silver Price TodayFIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 07:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed