पश्चिम बंगाल: ऑटोरिक्शा और बस की टक्कर में 8 महिलाओं समेत 9 लोगों की दर्दनाक मौत
पश्चिम बंगाल: ऑटोरिक्शा और बस की टक्कर में 8 महिलाओं समेत 9 लोगों की दर्दनाक मौत
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर मंगलवार दोपहर एक ऑटोरिक्शा और राज्य परिवहन की एक बस के बीच टक्कर में आठ महिला मजदूरों सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई.
हाइलाइट्सपश्चिम बंगाल में बड़ा सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत आटोरिक्शा और बस में हुई आमने-सामने की भिंड़त, मरने वालों में 8 महिला मजदूर, काम के बाद घर लौट रही थीं
सूरी (पश्चिम बंगाल). पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर मंगलवार दोपहर एक ऑटोरिक्शा और राज्य परिवहन की एक बस के बीच टक्कर में आठ महिला मजदूरों सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. घटना रामपुरहाट के पास मल्लारपुर में उस समय हुई, जब यात्रियों से खचाखच भरा ऑटोरिक्शा दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम (एसबीएसटीसी) की बस से टकरा गया.
बीरभूम जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि आठ महिलाएं तिपहिया वाहन में सवार यात्री थीं और नौवां पीड़ित इसका चालक था. उन्होंने कहा कि महिलाएं धान के खेत से घर लौट रही थीं. एसपी ने कहा कि उनके शवों को आरामबाग अस्पताल ले जाया गया है, जहां पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. बस आरामबाग से दुर्गापुर जा रही थी, तभी टक्कर हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Road accident, West bengalFIRST PUBLISHED : August 09, 2022, 21:51 IST