नई दिल्ली. देश के सभी राज्यों में मानसून की एंट्री हो चुकी है. लेकिन कहीं बारिश ज्यादा हो रही है तो कहीं बिल्कुल कम. ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान ने ट्वीट कर जानकारी दिया है कि आने वाले दिनों में देश के किन राज्यों में बारिश की संभावना है. आईएमडी ने बीते मंगलवार को ट्वीट कर लिखा कि तेलंगाना में 5, 8 और 9 जुलाई को अलग-अलग इलाकों में भारी वर्षा की संभावना है. वहीं 5 से 8 जुलाई के दौरान मराठवाड़ा, 7 से 9 जुलाई के दौरान तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल व माहे में 6 जुलाई से 9 जुलाई के दौरान बारिश हो सकती है. साथ ही ओडिशा में 6 जुलाई से 8 जुलाई के बीच और पूर्वी मध्य प्रदेश में 5 जुलाई से 9 जुलाई के दौरान बारिश की संभावना है. 5 तारीख को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भारी बारिश की संभावना जतायी गई थी.
वहीं मुंबई की बात करें तो बुधवार की सुबह सबकुछ सामान्य है, लेकिन 9 जुलाई तक मुंबई को मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट पर रखा है. हालांकि मुंबई और आस-पास के इलाकों में फिहलाल बारिश नहीं है. सब कुछ सामान्य है. दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में में 7 जुलाई से 9 जुलाई तक बारिश हो सकती है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ व दिल्ली में 7 जुलाई से 9 जुलाई के दौरान भारी बारिश हो सकती है. वहीं वेस्ट यूपी में 9 जुलाई को, पूर्वी राजस्थान में 6 जुलाई को, पश्चिम राजस्थान में 7 जुलाई से लेकर 9 जुलाई तक भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है.
बीते मंगलवार को मुंबई के अलग-अलग इलाकों में जमकर बारिश हुई, जिसके चलते सड़कों पर पानी भर गया. आईएमडी ने मुंबई में अगले 5 दिनों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
साथ ही कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में अगले कई दिनों तक बारिश के आसार हैं. 72 घंटों तक मध्यम बारिश होगी और फिर हल्की बारिश की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Delhi Weather Update, Heavy Rainfall, IMD alert, UP Weather, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : July 06, 2022, 05:50 IST