लोकसभा से पास अब राज्यसभा से आस कितनी आसान है वक्फ बिल की राह समझिए
Waqf Bill Latest News: वक्फ बिल पर मोदी सरकार ने पहली परीक्षा पास कर ली है. विपक्ष के विरोध के बावजूद लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास हो गया. किरेन रिजिजू ने बिल पेश किया और 10 घंटे की चर्चा के बाद इसे 288-232 मतों से पारित किया गया. अब राज्यसभा में चुनौती है.
