कम लागत में कैसे होगी इस खरीफ सीजन में खेती अधिकारी देंगे किसानों को टिप्स
कम लागत में कैसे होगी इस खरीफ सीजन में खेती अधिकारी देंगे किसानों को टिप्स
उपनिदेशक कृषि डॉ धीरेंद्र सिंह ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारी आपदाओं गांव जाकर किसान पाठशाला लगाएंगे. यहां किसानों को जैविक खेती, मोटे अनाज की खेती और तिलहन और दलहन की खेती के बारे में बताया जाएगा. और कम लागत में ज्यादा आमदनी कैसे ली जाए.
सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर : सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. उसी सिलसिले में शाहजहांपुर में किसान पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है. जहां कृषि विशेषज्ञ गांव-गांव जाकर किसान पाठशाला का आयोजन करेंगे. किसानों को फसल के बेहतर उत्पादन के लिए गुर सिखाएंगे. साथ ही साथ उनके उत्पादन के लिए बेहतर बाजार की भी व्यवस्था कराई जा रही है.
उपनिदेशक कृषि डॉ. धीरेंद्र सिंह ने बताया कि शाहजहांपुर में किसान पाठशाला का आगाज होने जा रहा है. यहां 8 चरणों में 2 दिवसीय किसान पाठशालाओं का आयोजन किया जाएगा. यह पाठशालाएं 27 जून तक चलेंगी. किसान पाठशाला जिले भर की 124 न्याय पंचायत और 584 ग्राम पंचायत में आयोजित की जाएगी. किसान पाठशाला का आयोजन ग्राम पंचायत के प्राथमिक स्कूल या फिर पंचायत भवन में की जाएगी.
इन विषयों पर होगी चर्चा
डॉ. धीरेंद्र सिंह ने बताया कि किसान पाठशाला में कृषि, उद्यान, पशुपालन और मत्स्य विभागों द्वारा किसानों के हितों में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया जाएगा. इसके अलावा किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए भी बताया जाएगा. किसान पाठशाला में फसल अवशेष प्रबंधन और जैविक खेती के बारे में भी बताया जाएगा. इसके अलावा किसानों को हानिकारक कीटनाशक और रासायनिक उर्वरकों के बढ़ते इस्तेमाल के नुकसान के बारे में जागरूक किया जाएगा.
मोटे अनाज की खेती को दिया जाएगा बढ़ावा
डॉ. धीरेंद्र सिंह ने बताया कि किसान पाठशाला में दलहन, तिलहन और मोटे अनाज के महत्व के बारे में बताते हुए इनकी खेती करने के बारे में बताया जाएगा. इसके अलावा मोटे अनाज की खेती पर सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रहे बीज और सुविधाओं के बारे में बताया जाएगा.
Tags: Agriculture, Local18, Shahjahanpur News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 21:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed