रोशनी को तरस रहा स्मार्ट सिटी यहां रात में कई मोहल्लों में रहता है अंधेरा

Aligarh Smart City: भले ही अलीगढ़ स्मार्ट सिटी बन गया है, लेकिन आज भी अलीगढ़ के कई इलाके रात के अंधेरे मे डूबे रहते हैं. लोगों का आरोप है कि यहां रात के अंधेरे में गड्ढे में गिरकर लोग घायल हो जाते हैं.

रोशनी को तरस रहा स्मार्ट सिटी यहां रात में कई मोहल्लों में रहता है अंधेरा
वसीम अहमद/अलीगढ़: उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ जनपद भले ही स्मार्ट सिटी हो गया है, लेकिन यहां आज भी अलीगढ़ के कई इलाके रात के अंधेरे मे डूबे रहते हैं. अलीगढ़ महानगर के पॉश इलाके तो रात में रोशनी से जगमग रहते हैं, लेकिन कई ऐसे मोहल्ले हैं, जिनमें लंबे समय से स्ट्रीट लाइटें खराब होने से रात में अंधेरा बना रहता है. इन मोहल्लों मे रहने वाले लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. पॉश इलाके लाइट से रहते हैं जगमग दरअसल, शहर के सिविल लाइंस, एएमयू सर्किल, मलखान नगर, लाल डिग्गी, घंटाघर, हैबिटेट सेंटर जैसे पॉश इलाके रात में स्ट्रीट लाइटों से जगमग रहते हैं, लेकिन निधिवन कॉलोनी, इंजीनियर्स कॉलोनी, कुलदीप विहार, एडीए, सूर्य विहार, ज्ञान सरोवर, किशनपुर, केलानगर, सर सैयद नगर, किला फिरदौस नगर सहित कई इलाके ऐसे हैं, जहां स्ट्रीट लाइटें खराब हैं. यहां रात में अंधेरा बना रहता है. रात के अंधेरे में बदमाश करते हैं छिनौती ऐसे ही फिरदोस नगर इलाके के रहने वाले विनय माथुर का कहना है कि रात में असुरक्षा की भावना बनी रहती है. अंधेरे में राहगीरों से बदमाश छीना-झपटी कर भाग जाते हैं. बारिश होने से सड़कों व गलियों में हो रहे गड्ढों में पानी भर गया है. रात में अंधेरा होने से गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं. इस कारण लोग हादसों का शिकार भी हो रहे हैं. शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा समस्या का समाधान शहर के तालानगरी, रामघाट रोड, एटा चुंगी-क्वार्सी रोड, क्वार्सी चौराहे से किशनपुर तक स्ट्रीट लाइटें खराब होने से रात में अंधेरा छाया रहता है.  लोगों का आरोप है कि नगर निगम के अफसर शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं. वहीं, नगला पटवारी के रहने वाले सत्य ने बताया कि रात में पूरे इलाके की स्ट्रीट लाइटें बंद रहती हैं. सड़कों पर हो रहे गड्ढों से हादसों का डर बना रहता है.रात के समय मे निकलने मे भी डर लगता है. अपर नगर आयुक्त बोले- इस मामले मे नगर निगम के अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव से जानकारी की गई तो उनका कहना है कि शहर में बारिश के चलते कुछ स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें खराब होने की शिकायतें मिल रही हैं. जहां-जहां स्ट्रीट लाइटें खराब हैं, उन्हें पथ प्रकाश विभाग की टीम को भेजकर ठीक कराया जाएगा. Tags: Aligarh news, Local18, Smart City YojnaFIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 16:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed